
घोंघौर बाबूबरही, मधुबनी के निवासी श्री राम नारायण चौधरी के पुत्र मनोज कुमार चौधरी ने डॉक्टरेट डिग्री में सफलता हासिल किया
घोंघौर बाबूबरही, मधुबनी के निवासी श्री राम नारायण चौधरी के पुत्र मनोज कुमार चौधरी ने डॉक्टरेट डिग्री में सफलता हासिल किया
ल न मि वि के गणित विभाग से घोंघौर बाबूबरही, मधुबनी के निवासी श्री राम नारायण चौधरी के पुत्र मनोज कुमार चौधरी ने डॉक्टरेट डिग्री में सफलता हासिल किया। श्री मनोज कुमार चौधरी विश्वविद्यालय गणित विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव के सुपरविजन में “स्टडी ऑफ इनवर्स ट्रिगोनोमेट्रिक नॉन एलिमेंट्री फंक्शन्स इन कांटेस्ट ऑफ एंटीडेरिवेटिव्स” विषय पर शोध कार्य कर रहे थे। अपने शोध कार्य के दौरान उन्होंने पांच शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित किए। इसके साथ उन्होंने तीन राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शोध पत्र प्रस्तुत किया।
गणित विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सह प्रोफेसर डॉ अयाज अहमद, वरीय सह प्रोफेसर डॉ एस एन रॉय, सहायक प्रोफेसर डॉ अभिमन्यु कुमार, सहायक प्रोफेसर डॉ विपुल स्नेही, सहायक प्रोफेसर डॉ नेहा वर्मा, उनके शोधकार्य पर्यवेक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव एवं ऑफिस स्टाफ श्री विष्णु प्रभाकर ने शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।