
भिलाई महिला महा विद्यालय सेक्टर 9 के सभागार में फुल कांटेक्ट कराते की ख्याति प्राप्त संस्था कारा कु जु बो काई कान कराते
भिलाई महिला महा विद्यालय सेक्टर 9 के सभागार में फुल कांटेक्ट कराते की ख्याति प्राप्त संस्था कारा कु जु बो काई कान कराते
भिलाई महिला महा विद्यालय सेक्टर 9 के सभागार में फुल कांटेक्ट कराते की ख्याति प्राप्त संस्था कारा कु जु बो काई कान कराते
के डायरेक्ट सेंसाई गिरी राव द्वारा प्रथम फुल कांटेक्ट कराते टेक्निकल सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें फुल कांटेक्ट के सीनियर व जूनियर ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक गण, खिलाड़ी व ब्राउन बेल्ट एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हुए जिन्हे संस्था के डायरेक्टर सेंसाई गिरी राव द्वारा प्रशिक्षित किया गया जिसमें उन्हे फुल कांटेक्ट के स्किल्स, नई तकनीके व फुल कांटेक्ट फाइट के एडवांस तकनीकों से अवगत कराया गया जिसमें विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों के जूनियर स्टूडेंट्स को एक घंटे का विशेष प्रशिक्षण दिया गया यह प्रशिक्षण सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया इस सेमिनार के उदघाट्न अवहार पर
शंकराचार्य स्कूल सेक्टर 10 के प्राचार्य बिपिन देशमुख,
श्री स्वामीनारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल नेहरू नगर के प्राचार्य पलाश जायसवाल, शाला के PRO संतोष सर,
अशरफिया स्पोर्ट्स एकेडमी केला बाड़ी दुर्ग मो. अकमल सिद्दीकी, शरवत हुसैन,
प्रिज्म स्कूल ऑफ एजुकेशन ( मेहका ) के चेयरमैन रूपेश कुमार गुप्ता, डायरेक्टर ख्याति साहू, प्राचार्य डूमेश देशमुख, उपस्थित थे अतिथियों ने इस आयोजन को एक एडवांस और अनुशासित सेमिनार बताया और फुल कांटेक्ट कराते का छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण महत्व पूर्ण बताया समापन समारोह व प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम श्रीमती डॉ. मानसी गुलाटी चिकित्सक व समाजसेवी, के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला महा विद्यालय सेक्टर 9 की प्राचार्य पी.सी. क्लॉडियस एवं विशिष्ठ अतिथियो में श्री सुरेन्द्र पांडेय ( जिला प्रबंधन समन्वयक ), संजय शर्मा ( सहायक उद्यान अधिकारी नगर निगम भिलाई ), श्रीमति पुष्पा शर्मा ( असिस्टेंट प्रोफेसर मनसा कॉलेज कुरूद भिलाई ), पलाश घोष ( एबीवीपी ), हिमांशु मिश्रा ( विभाग संगठन मंत्री एबीवीपी)
श्रीमति रेणु राव उपस्थित थे सीनियर ब्लैक बेल्ट को अतिथियो द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया और अतिथियो ने अपने सम्बोधन में इस सेमिनार को बहुत महत्वपूर्ण बताया!
प्रमाण पत्र वितरण करने वाले सीनियर ब्लैक बेल्ट अरविंद चंदेल, दीपक गुप्ता, राम कुमार पाण्डेय, गांधी सोनी, भरत लाल साहू, श्रवण साहू, मनोज नेताम, सुभाष सोनी, पद्मावती देवांगन, सूरज सोनी, विवेक देवांगन, शिवम भारद्वाज, अनुज दहाते, रोशन देहरा, काजल बेहरा, विधि मिश्रा प्रमुख हैं इस सम्पूर्ण शिविर के आयोजन में आयोजन समिति में विनोद यादव विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री, मोहसिन रजा, शहजाद भाई, प्रवीण सिंग, अरविन्द झा रहे !
प्रेस प्रभारी
धन्यवाद