
लज़ीज़ होटल, हाँसी में ‘नित्या कला धारा’ द्वारा भव्य काव्य सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लज़ीज़ होटल, हाँसी में 'नित्या कला धारा' द्वारा भव्य काव्य सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लज़ीज़ होटल, हाँसी में ‘नित्या कला धारा’ द्वारा भव्य काव्य सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की संयोजिका खुशबू जैन एवं उनके परिवार रहे। मंच संचालन ‘खुशबू जैन, शाखा प्रबंधक’ भी उन्होंने बड़े ही आकर्षक अंदाज़ में किया।
यह विशेष कार्यक्रम खुशबू जैन, पंजाब नेशनल बैंक की सुपुत्री ‘नित्या’ और भतीजे ‘मोक्ष’ के प्रथम जन्मदिन की खुशी में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कवि, कवयित्री और सम्मानित अतिथि शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना से हुआ। दिल्ली, बहादुरगढ़, रोहतक, हिसार, हाँसी सहित अनेक स्थानों से पधारे कवि-कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं से समां बाँधा। बीच-बीच में अतिथियों के लिए चाय, कोल्ड ड्रिंक एवं मनोरंजक खेल आयोजित किए गए, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया।
इस समारोह में केक कटिंग, गीत-संगीत, नृत्य और शानदार लंच ने सभी को यादगार पलों से भर दिया। अंत में आए हुए सभी कवियों एवं अतिथियों का फूलमालाओं व सुंदर स्मृति-चिह्न (नेचर क्रिस्टल) से सम्मान किया गया।
पूरा कार्यक्रम हर्षोल्लास, साहित्यिक रस और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
इस अवसर पर नित्या, मोक्ष, खुशबू जैन, दीक्षा, मोहित, अंकित जैन, सुभाष जैन जी, अनिता जैन जी, सतपाल खांडेवाला जी, सूबे सिंह जी, अनिता जी, अर्चना जी, ममता जी, नरेंद्र शर्मा जी, मनीष जी, सोनिका जी, सतबीर जी, कर्मपाल जी सहित सभी प्रियजन, बच्चे एवं अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।