
जस्ट डांसग्रुप बेगूसराय के द्वारा आर्यन अर्जुन का भव्य स्वागत।
जस्ट डांसग्रुप बेगूसराय के द्वारा आर्यन अर्जुन का भव्य स्वागत।
जस्ट डांसग्रुप बेगूसराय के द्वारा आर्यन अर्जुन का भव्य स्वागत।
अशोक पासवान राज्य प्रमुख आपकी आवाज।
आर्यन अर्जुन जो बॉलीवुड कोरियोग्राफर और इंटरनेशनल डांस परफॉर्मर डांस प्लस सेशन 6 में पहुंचने पर संगीत नृत्य प्रेमियों ने समारोहपूर्वक भव्य स्वागत समारोह किया । इस अवसर पर जस्ट डांस ग्रुप के सारे बच्चे बच्चियों ने नृत्य की प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। वहीं अहाना आकांक्षा प्रिया, आदिति प्रिया, श्रेष्ठा, छोटी, नायरा, शांभवी, शिवानी, प्रगति, शिकायना, ख्याती, निशु, रानी, आदर्श, पुनीत, रॉकी, कृष्णा, सिद्धार्थ, सृष्टि, अबू ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया। जस्ट डांस क्लास के म्यूजिक टीचर मंटून कुमार तबले पर संगत कर रहे थे राजेश पोद्दार । बच्चों का सर्वांगिक विकास जैसे मानसिक विकास, शारीरिक विकास, सामाजिक विकास, सामूहिक कौशल, भावनात्मक विकास और संज्ञानात्मक विकास होता है साथ ही बच्चों में जो छिपी प्रतिभा होती है वह निखर करके सामने आती है। जस्ट डांस ग्रुप बेगूसराय के डायरेक्टर राहुल कुमार ने आर्यन अर्जुन का धन्यवाद ज्ञापन किया और बच्चों को सर्टिफिकेट मेडल देकर सम्मानित किया। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और बताया जस्ट डांस ग्रुप बेगूसराय में एक्टिंग, सिंगिंग और डांसिंग के अच्छे ट्रेनर भी उपलब्ध हैं। बच्चे जवान वयस्क सभी लोग ट्रेनिंग ले सकते है। इलेक्ट्रॉनिक हैंड मीडिया और अभिभावक जो उपस्थित थे उनका भी धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम के संचालन युवा रंगकर्मी अभिनेता दिवाकर कुमारने किया। मौकेपर अजीत सिन्हा, आकांक्षा मैम्, बेबी राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के प्रवीण कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।