
जैतपुर वार्ड 184 में कूड़ा उठाने की समस्या से जनता को राहत दिलाने के लिए निगम पार्षद हेमा श्रीचंद वोहरा जी ने लगातार संघर्ष किया
जैतपुर वार्ड 184 में कूड़ा उठाने की समस्या से जनता को राहत दिलाने के लिए निगम पार्षद हेमा श्रीचंद वोहरा जी ने लगातार संघर्ष किया
जैतपुर वार्ड 184 में नई MCD गाड़ियों को दिखाई गई हरी झंडी — निगम पार्षद हेमा श्रीचंद वोहरा जी के संघर्ष को मिली बड़ी सफलता
नई दिल्ली।
जैतपुर वार्ड 184 में कूड़ा उठाने की समस्या से जनता को राहत दिलाने के लिए निगम पार्षद हेमा श्रीचंद वोहरा जी ने लगातार संघर्ष किया। जब एमसीडी की गाड़ियां उपलब्ध नहीं थीं, तब उन्होंने लगातार 30+ दिनों तक निजी ट्रैक्टरों से सफाई कार्य करवाया, ताकि वार्ड में गंदगी न फैले।
इतना ही नहीं, उन्होंने इस मुद्दे को लेकर भाजपा के मेयर के खिलाफ प्रदर्शन भी किया, जिससे निगम को मजबूर होकर जनता की मांगों पर ध्यान देना पड़ा। इस संघर्ष के परिणामस्वरूप अब वार्ड 184 को नई एमसीडी की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां प्राप्त हो गई हैं।
इस उपलब्धि को जनता की जीत बताते हुए निगम पार्षद ने कहा कि “यह सिर्फ एक गाड़ी नहीं, यह जनता के विश्वास और निरंतर संघर्ष की जीत है।”
इस अवसर पर स्थानीय लोग, निगम अधिकारी और सफाईकर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इस उपलब्धि के लिए हेमा वोहरा जी का आभार जताया।