
बेगूसराय जिला के सातों सीट पर महागठबंधन की होगी जीत,,, नरेन्द्र कुमार उर्फ बोगो सिंह।
बेगूसराय जिला के सातों सीट पर महागठबंधन की होगी जीत,,, नरेन्द्र कुमार उर्फ बोगो सिंह।
बेगूसराय जिला के सातों सीट पर महागठबंधन की होगी जीत,,, नरेन्द्र कुमार उर्फ बोगो सिंह।
राजद के हम हैं और राजद हमारे हैं,,, बोगो सिंह।
अशोक पासवान राज्य प्रमुख आपकी आवाज।
बेगूसराय जिला के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक की कुर्सी पर जाने वाले पूर्व विधायक
नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंह ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में राजनीति की दिशा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर घोषणा करते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय जनता दल राजद के साथ हैं। उन्होंने कहा “राजद हमारे हैं और हम राजद के हैं। हमारी कोई मजबूरी नहीं है। बेगूसराय की जनता के आशीर्वाद से हमें रोटी, कपड़ा और सम्मान सबकुछ प्राप्त है। यह मेरा घर है, इसे कोई न छूएगा, न तोड़ेगा।”हमारा एक ही धर्म है इंसानियत ,इससे बढ़कर कोई धर्म नहीं है। गरीब ,निसहाय को मदद करना जनता को स्वास्थ्य शिक्षा ,सुरक्षा ,एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना ही पहली प्राथमिकता होनी चाहिए प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हम जात-धर्म की राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं”हम केवल इंसानियत को मानते हैं।बेगूसराय जिला और मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से मुझे भरपूर समर्थन मिला है। मुझे बेगूसराय की मिट्टी ने इतना प्यार स्नेह दिया है जिसे मैं कभी भुला नहीं सकता हूं।मैं बेगुसराय मटिहानी का बेटा हूं ,वही
एस आई आर के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग
गरीब, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को वोट देने से वंचित करने की साजिश कर रहा है, वोट चोरी की जा रही है, मजदूर किसान छात्र नौजवानों के मान सम्मान पर हमला किया जा रहा है,लेकिन जनता अब पूरी तरह से समझ चुका है इसलिए परिवर्तन के मूड में है।वही बेगुसराय के जिला पदाधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा कि डीएम मजबूरी में सरकार के एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, उन्होंने पूर्व राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा की तारीफ की और कहा कि 2019 में जीडी कॉलेज के मंच से राकेश सिन्हा ने कहा था कि शाम्हो में पुल हम देंगे। उन्होंने जो वादा किया उसे निभाया। इसके लिए मैं अंतिम सांस तक उनका आभारी रहूंगा।मटिहानी विधानसभा के टिकट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह निर्णय हमारे नेता तेजस्वी यादव लेंगे। जो आदेश होगा, उसका पालन करेंगे। हम मुद्दों की राजनीति करते हैं, पार्टी की नहीं।नहीं मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि हम उनका एक तरह से लठैत थे ,
हमने नीतीश कुमार का सम्मान हमेशा किया है, लेकिन पिछले पांच वर्षों से उन्होंने हमें सम्मान देना उचित नहीं समझा। यह मेरा दुर्भाग्य है। मैं कभी नीतीश कुमार का बंधुआ मजदूर नहीं रहा। अगर मैं बंधुआ रहा भी तो मटिहानी और बेगूसराय के मान-सम्मान का रहा। पिछले कार्य काल को याद करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन की नाकामी के विरोध में और जनता के हित में हमने कई बार अनशन किया हूं, ।लेकिन नीतीश सरकार ने कभी भी उनकी भावनाओं का सम्मान नहीं किया।उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी को सराहना करते हुए कहा कि हम कम्युनिस्ट पार्टी के गोद में पला हूं हमारी पूरी खानदान कम्युनिस्ट रहा है,कम्युनिस्ट पार्टी या उनके कार्यकर्ता के कभी किसी तरह का मतभेद नहीं रहा है,कॉमरेड सूर्य नारायण सिंह कॉमेडी रामेश्वर प्रसाद सिंह कामरेड रामचंद्र पासवान को हम आदर्श मानते हैं यह हमारी अभिभावाकुल रहे हमने उनकी सेवा भी की है ऐसे तो जब हम विधायक रहे किसी भी दाल समुदाय जाति के लोग जब भी हमारे दरवाजे पर आए हैं उन्हें हम सेवा करने की कोशिश की है सबको हमने अपना उसने प्यार दिया है और मटिहानी की जनता ने हमें भरपूर सहयोग और स्नेह किया है जो अंतिम सांस तक बुलाया नहीं जा सकता हम मटिहानी विधानसभा के जनता की प्रति आभारी है जिन्होंने चार-चार बार हमें विधानसभा जीत कर विधानसभा भेजो लेकिन आज मटिहानी विधानसभा काफी समस्याओं के को झेल रही है गरीब मजदूर किस को कोई सहायता देने वाला नहीं है ल खरोश का धंधा चल रहा है हम समस्याओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे और उनका हक अधिकार दिलाने का संकल्प लूंगा उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिला में सातों विधानसभा सीट पर महागठबंधन की भारी बहुमत से जीत होगी और बिहार में तेजस्वी प्रसाद मुख्यमंत्री होंगे तेजस्वी प्रसाद से बिहार की जनता को बहुत बड़ी उम्मीद है युवाओं को रोजगार शिक्षित युवाओं को नौकरी माता बहनों को माय बहन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि और बुजुर्गों के लिए भी पेंशन में बढ़ोतरी , शिक्षा स्वास्थ्य ,सुरक्षा की पूर्ण गारंटी को लेकर तेजस्वी प्रसाद यादव से बिहार की जनता को आशा और विश्वास है और आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी प्रसाद यादव निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री होंगे और बेगूसराय में सातों सीट पर महागठबंधन की जीत होगी।