
कायस्थों के लिए इंटरनेशनल फेडरेशन की सोंच संगठनों को एकीकृत कर उनके संवर्द्धन में मिल की पत्थर साबित होगी – राष्ट्रीय संयोजक इफको डॉ सुशील कुमार सिन्हा पूर्व अध्यक्ष के. पी. ट्रस्ट*
कायस्थों के लिए इंटरनेशनल फेडरेशन की सोंच संगठनों को एकीकृत कर उनके संवर्द्धन में मिल की पत्थर साबित होगी - राष्ट्रीय संयोजक इफको डॉ सुशील कुमार सिन्हा पूर्व अध्यक्ष के. पी. ट्रस्ट*
*कायस्थों के लिए इंटरनेशनल फेडरेशन की सोंच संगठनों को एकीकृत कर उनके संवर्द्धन में मिल की पत्थर साबित होगी – राष्ट्रीय संयोजक इफको डॉ सुशील कुमार सिन्हा पूर्व अध्यक्ष के. पी. ट्रस्ट*
नई दिल्ली – प्रसिद्ध चिकित्सक राष्ट्रीय संयोजक इफको और के. पी. ट्रस्ट प्रयागराज (इलाहाबाद) के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा ने कहा कि आज कायस्थ समाज अपने संवर्द्धन और विकास की बाट जोह रहा है और कायस्थों के बीच कैसे एकता हो? इसके लिए माथापच्ची और मंथन कर रहा है और इसी मंथन के अंतर्गत हमारे कायस्थ बंधु अजीत सिन्हा जी की सोंच काबिल – ए-तारीफ और उसमें समाजसेवी सुशील श्रीवास्तव की साथ आज की तारीख में 132 संगठनों की साथ सोने पे सुहागा ही मानी जाएगी क्योंकि वे मुझ सहित अपनी टीम के साथ एक असाधारण कार्य के लिए आगे बढ़ रहें हैं जिस पर भविष्य में कायस्थ समाज को नाज ही नाज़ होगा और उन कार्यो के अंतर्गत इफको (इंटरनेशनल फेडरेशन आफ कायस्था आर्गनाइजेशन्स ) के बैनर तले सम्पूर्ण कायस्थ संगठनों को एक छतरी के नीचे बिठाने का जो ख्वाब देखा वह अवश्य ही पूर्ण होगी क्योंकि जहां चाह होती है वहीं राह होती है और ये चाहत सभी कायस्थ के अंदर है लेकिन इसके लिए किसी ने प्रयास नहीं किया और यदि किसी ने प्रयास किया भी होगा तो वह पूर्ण नहीं हुआ। कायस्थ संगठनों में एकता स्थापित हेतु इफको अपने प्रयास के अंतर्गत एक ग्रुप की फाॅरमेशन की है जिसमें कायस्थ समाज के सभी संघों, संगठनों, पार्टियों, एन. जी. ओ. कंपनियां, मीडिया हाउस व समाचार पत्रों आदि के तीन – तीन प्रतिनिधियों व प्रमुखों को उनके प्रत्येक संगठन से शामिल किया जा रहा है और निकट भविष्य में ऑन लाइन मीटिंग और धरातल पर मीटिंग कर टीम फाइनल की जाएगी और उसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होगी। विदित हो कि इफको की मुख्यालय नई दिल्ली होगी जहां से भारत के सम्पूर्ण राज्यों के साथ विश्व के कोने – कोने में संस्था को पहुंचाई जाएगी और दुनिया के कायस्थों एक हों कि मुहिम के तहत कायस्थों को धरातल पर बिठाकर एक स्वर प्रदान करेगी।
इफको से जुड़ने के लिए लिखित संपर्क सूत्र पर मुख्य संयोजक अजीत सिन्हा जी से 6202089385 एंव 9942503057 पर सम्पर्क कर कायस्थ संगठन शामिल होकर कायस्थ एकता का परिचय दें। जय श्री चित्रगुप्त 🙏