
Blog
सम्भावना साहित्य मंच के तहत रविवार की सुबह मदन सावित्री डागा भवन नेहरू पार्क,जोधपुर में नवांकुर कार्यक्रम आयोजित हुआ
सम्भावना साहित्य मंच के तहत रविवार की सुबह मदन सावित्री डागा भवन नेहरू पार्क,जोधपुर में नवांकुर कार्यक्रम आयोजित हुआ
सम्भावना साहित्य मंच के तहत रविवार की सुबह मदन सावित्री डागा भवन नेहरू पार्क,जोधपुर में नवांकुर कार्यक्रम आयोजित हुआ
जिसमें अध्यक्ष श्रीमती बसंती पंवार,मुख्य अतिथि प्रोफेसर पुष्पा गुप्ता व विशिष्ट अतिथि श्री दशरथ कुमार सोलंकी के सानिध्य में सुश्री दीपिका मोयल,सुश्री चेताली थानवी,श्रीमति अमिता भंडारी व सुश्री सुरभि खीची ने अपनी-अपनी रचनायें प्रस्तुत की।इस कार्यक्रम के दौरान मीठेश निर्मोही,बी एल जाखड, दिनेश सिंदल,नीलम व्यास,नीना छिब्बर,सूरज माहेश्वरी,रिचा शरद अग्रवाल,रेणुका श्रीवास्तव,शुभालक्ष्मी व्यास पुरोहित,प्रगति गुप्ता,शिवानी पुरोहित,लक्ष्मणराम मोयल आदि उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमति अंजना चौधरी ने किया।व अंतिम पड़ाव पर मनीषा डागा,आशा पाराशर व चांदकौर जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।