
– बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान उपयोग किये जाने वाले ई०वी०एम० के द्वितीय रैंडमाइजेशन। अशोक पासवान राज्य प्रमुख आपकी आवाज। ई०वी०एम० का’द्वितीयरैं डमाइजेशन’ निर्वाची पदाधिकारी द्वारा संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में संपन्न होता है। इस प्रक्रिया में प्रथम रैंडमाइजेशन के उपरांत विधानसभावार उपलब्ध कराये गये ई०वी०एम० को यादृच्छिक रूप से ‘मतदान केंद्रवार’ आवंटित किया जाता है तथा मतदान केन्द्र आवंटन के बाद शेष बचे ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट को सुरक्षित रख लिया जाता है। सुरक्षित मशीनों का उपयोग खराब मशीनों के रूप में किया जाता है।द्वितीय रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया ‘भारत निर्वाचन आयोग’ के ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम – ईएम एस पोर्टल के माध्यम से की जाती है। ई०वी०एम० के द्वितीय रैंडमाइजेशन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश “इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मैनुअल में उपलब्ध है। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के क्रम में जिले के सात विधान सभा 141-चेरियाबरियारपुर, 142-बछवाड़ा, 143-तेघड़ा, 144-मटिहानी, 145-साहेबपुर कमाल, 146-बेगूसराय, 147-बखरी (अ०ज०) के लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा ‘द्वितीय रैंडमाइजेशन’ 24.अक्तूबर 2025 को कारगिल विजय सभा भवन, समाहरणालय बेगूसराय में संपन्न हुआ। इस दौरान निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों / उनके प्रतिनिधियों तथा प्रेक्षक उपस्थित रहें। द्वितीय रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के उपरांत, मतदान केंद्रवार आवंटित ई०वी०एम० की सूची तथा सुरक्षित ई०वी०एम० की सूची सभी ‘प्रतियोगी उम्मीदवारों’ के साथ साझा की गई। ये ई०वी०एम० ‘मतदान दिवस’ पर संबंधित मतदान केंद्रों पर उपयोग में लाई जाएंगी।
- बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान उपयोग किये जाने वाले ई०वी०एम० के द्वितीय रैंडमाइजेशन। अशोक पासवान राज्य प्रमुख आपकी आवाज। ई०वी०एम० का'द्वितीयरैं डमाइजेशन' निर्वाची पदाधिकारी द्वारा संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में संपन्न होता है। इस प्रक्रिया में प्रथम रैंडमाइजेशन के उपरांत विधानसभावार उपलब्ध कराये गये ई०वी०एम० को यादृच्छिक रूप से 'मतदान केंद्रवार' आवंटित किया जाता है तथा मतदान केन्द्र आवंटन के बाद शेष बचे ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट को सुरक्षित रख लिया जाता है। सुरक्षित मशीनों का उपयोग खराब मशीनों के रूप में किया जाता है।द्वितीय रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया 'भारत निर्वाचन आयोग' के ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम - ईएम एस पोर्टल के माध्यम से की जाती है। ई०वी०एम० के द्वितीय रैंडमाइजेशन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश "इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मैनुअल में उपलब्ध है। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के क्रम में जिले के सात विधान सभा 141-चेरियाबरियारपुर, 142-बछवाड़ा, 143-तेघड़ा, 144-मटिहानी, 145-साहेबपुर कमाल, 146-बेगूसराय, 147-बखरी (अ०ज०) के लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा 'द्वितीय रैंडमाइजेशन' 24.अक्तूबर 2025 को कारगिल विजय सभा भवन, समाहरणालय बेगूसराय में संपन्न हुआ। इस दौरान निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों / उनके प्रतिनिधियों तथा प्रेक्षक उपस्थित रहें। द्वितीय रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के उपरांत, मतदान केंद्रवार आवंटित ई०वी०एम० की सूची तथा सुरक्षित ई०वी०एम० की सूची सभी 'प्रतियोगी उम्मीदवारों' के साथ साझा की गई। ये ई०वी०एम० 'मतदान दिवस' पर संबंधित मतदान केंद्रों पर उपयोग में लाई जाएंगी।
– बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान उपयोग किये जाने वाले ई०वी०एम० के द्वितीय रैंडमाइजेशन।

अशोक पासवान राज्य प्रमुख आपकी आवाज।
ई०वी०एम० का’द्वितीयरैं डमाइजेशन’ निर्वाची पदाधिकारी द्वारा संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में संपन्न होता है। इस प्रक्रिया में प्रथम रैंडमाइजेशन के उपरांत विधानसभावार उपलब्ध कराये गये ई०वी०एम० को यादृच्छिक रूप से ‘मतदान केंद्रवार’ आवंटित किया जाता है तथा मतदान केन्द्र आवंटन के बाद शेष बचे ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट को सुरक्षित रख लिया जाता है। सुरक्षित मशीनों का उपयोग खराब मशीनों के रूप में किया जाता है।द्वितीय रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया ‘भारत निर्वाचन आयोग’ के ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम – ईएम एस पोर्टल के माध्यम से की जाती है। ई०वी०एम० के द्वितीय रैंडमाइजेशन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश “इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मैनुअल में उपलब्ध है।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के क्रम में जिले के सात विधान सभा 141-चेरियाबरियारपुर, 142-बछवाड़ा, 143-तेघड़ा, 144-मटिहानी, 145-साहेबपुर कमाल, 146-बेगूसराय, 147-बखरी (अ०ज०) के लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा ‘द्वितीय रैंडमाइजेशन’ 24.अक्तूबर 2025 को कारगिल विजय सभा भवन, समाहरणालय बेगूसराय में संपन्न हुआ। इस दौरान निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों / उनके प्रतिनिधियों तथा प्रेक्षक उपस्थित रहें।
द्वितीय रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के उपरांत, मतदान केंद्रवार आवंटित ई०वी०एम० की सूची तथा सुरक्षित ई०वी०एम० की सूची सभी ‘प्रतियोगी उम्मीदवारों’ के साथ साझा की गई। ये ई०वी०एम० ‘मतदान दिवस’ पर संबंधित मतदान केंद्रों पर उपयोग में लाई जाएंगी।



