
समस्तीपुर शहर के हार मोहल्ला मे जलजमाव की समस्या आम हो गई हैँ, धर्मपुर मे वर्षो से सड़क पर पानी हैँ!
समस्तीपुर शहर के हार मोहल्ला मे जलजमाव की समस्या आम हो गई हैँ, धर्मपुर मे वर्षो से सड़क पर पानी हैँ!
समस्तीपुर शहर के हार मोहल्ला मे जलजमाव की समस्या आम हो गई हैँ, धर्मपुर मे वर्षो से सड़क पर पानी हैँ!
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर के धरमपुर वार्ड 6 मे बाय पास पूसा रोड को जोड़ने वाली सड़क पर घर के लोग 3 जगह पर सड़क पर पानी गिरते हैँ, स्थानीय जनप्रतिनिधि को स्थानीय लोग कई बार इसकी सिकायत किए हैँ लेकिन कोई कार्यवाई नहीं होती हैँ!
समस्तीपुर नगर परिषद से नगर निगम हो गया लेकिन जलजमाव की समस्या से पुर शहर प्रर्सन हैँ लेकिन मेयर के द्वारा न किसी विधायक के द्वारा और MP समस्तीपुर के द्वारा सभी जनता से जाम और जलजमाव की समस्या से निजात देने की बात पर जनता ने जीत का सेहरा पहनाया लेकिन जितने के बाद सिर्फ हवा हवाई बातें करते हैँ धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ हैँ एक वर्ष मे!
धरमपुर के जनता की अपनी अलग मांग हैँ की मुख्य रास्ता से जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की गई की रास्ता से पानी की निकासी हो ताकि स्कूल आते जाते बच्चे कई बार गिर चुके हैँ छोटे लग गई हैँ बच्चे बूढ़े हर नागरिक काफ़ी कथिनी होती इससे राहत मिले!