बदरपुर, आम आदमी पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक चौधरी राम सिंह नेताजी मंच पर भाषण देते हुए भावुक हो गए। वे कह रहे थे कि मैंने 35 साल से राजनीति में हूं और यह चुनाव मेरा आखिरी है क्योंकि मैं बदरपुर विधानसभा की जनता

आप नेता चौधरी रामसिंह नेताजी मंच पर भावुक हो गए
बदरपुर, आम आदमी पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक चौधरी राम सिंह नेताजी मंच पर भाषण देते हुए भावुक हो गए। वे कह रहे थे कि मैंने 35 साल से राजनीति में हूं और यह चुनाव मेरा आखिरी है क्योंकि मैं बदरपुर विधानसभा की जनता से बहुत प्यार करता हूं। मैं हमेशा यहां की लोगों से प्यार किया है और उनके दिल में बसा हूं। मै दो बार विधायक भी रहा हूं। मैने विधायक रहते हुए क्षेत्र के विकास के लिए अनेक काम किए हैं। लेकिन इस क्षेत्र के विकास के लिए मेरे सपने कुछ अधूरे रह गए हैं जिसे मैं इस बार पूरा करना चाहता हूं। यह चुनाव मेरा आखिरी चुनाव है। इसके बाद मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। इतना कहने के बाद भावुक हो गए।
बदरपुर विधानसभा में राम सिंह द्वारा आने को विकास के काम किए गए हैं। जिसमें खड्डा कॉलोनी में स्कूल मीठापुर में बारातघर, मोलरबंद में बारातघर, एनटीपीसी का बाउंड्री हटवाकर रोड चौड़ा करवाया, पूरे विधानसभा में रोड और नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ किया। पूरे बदरपुर विधानसभा के लोगो को ये हमेशा सेवा करते है चाहे वो शादी विवाह, जागरण, गरीबों की सेवा करना, धार्मिक आयोजन जैसे अनेकों काम विगत तीस वर्ष से कर रहे है। यहां के लोग उन्हें बड़ा भाई या बेटा मानते है।
पूरे क्षेत्र के लोग जब भी उनको बुलाते है तो ये आ जाते है। कोई भी लोग सहायता के लिए जाते है तो वे उनका सहायता करते है। जाड़े में कपड़ा , कंबल, चाय या खाना ये हमेशा निःशुल्क वितरण करते है। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा में ये हमेशा सहायता करते हैं।