विश्व योग दिवस पर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में एनसीसी कैडेट्स ने दिया अनुशासन और संतुलन का संदेश

17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के तत्वावधान में सामूहिक योगाभ्यास
विश्व योग दिवस पर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में एनसीसी कैडेट्स ने दिया अनुशासन और संतुलन का संदेश
17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के तत्वावधान में सामूहिक योगाभ्यास
श्री कृष्णा विश्वविद्यालय उदाकिशुनगंज के कुलपति डॉ. अशोक कुमार ने किया उद्घाटन
मधेपुरा ।
भू.ना.मंडल विश्वविद्यालय लालूनगर अंतर्गत मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के कैडेट्स द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री कृष्णा विश्वविद्यालय उदाकिशुनगंज के माननीय कुलपति सह संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार एवं कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. पूनम यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।
योग है संतुलन और स्वास्थ्य का मूलमंत्र – कुलपति डॉ. अशोक कुमार
अपने उद्घाटन संबोधन में कुलपति डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि—
“योग भारत की प्राचीन परंपरा है जो आज के युग की भी आवश्यकता है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य देता है, बल्कि मानसिक संतुलन एवं आत्मिक शांति भी प्रदान करता है।”
उन्होंने कैडेट्स को योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की सलाह दी।
योग ने दुनिया को एक नई जीवनशैली दी – डॉ. पूनम यादव
डॉ. पूनम यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है। भारत ने योग को वैज्ञानिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से वैश्विक मंच पर स्थापित किया है।
“आज विश्वभर में लोग योग को अपनाकर स्वस्थ जीवनशैली की ओर अग्रसर हो रहे हैं।”
मेजर गौतम कुमार ने दिया आत्मविश्वास का संदेश
सिंडिकेट सदस्य मेजर गौतम कुमार ने कहा—
“नियमित योगाभ्यास से आत्मविश्वास जागृत होता है। योग तनाव को दूर कर, हमें मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाता है।”
योग गुरु प्रो. अमरेंद्र कुमार ‘अमर’ ने कराया अभ्यास
कार्यक्रम के दौरान योग गुरु प्रो. अमरेंद्र कुमार ‘अमर’ द्वारा ग्रीवा चालन, पादहस्तासन, शलभासन, शवासन सहित कई योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया।
इसके अतिरिक्त अनुलोम-विलोम, कपालभाती, भ्रामरी प्राणायाम जैसे अभ्यासों के लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई।
एनएसएस और विभिन्न महाविद्यालयों की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर मधेपुरा कॉलेज की एनएसएस की तीनों इकाइयों के अलावा विमेंस कॉलेज मधेपुरा की इकाइयों के स्वयंसेवकों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में टी. पी. कॉलेज मधेपुरा के ले. गुड्डू कुमार, सूबेदार महेंद्र राय, हवलदार रामावतार तथा कई गणमान्य शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय उपस्थिति:
इस योग दिवस कार्यक्रम में प्रो. सच्चिदानंद सचिव, प्रो. अभय कुमार, प्रो. रत्नाकर भारती, डॉ. ब्रजेश मंडल, प्रो. अनिल कुमार, प्रो. दिनेश प्रसाद, प्रो. अंजनी आजाद, प्रो. अंकिता, प्रो. जयश्री, प्रो. माधव कुमार, डॉ. अमरेश कुमार, प्रो. गजेंद्र, प्रो. काजल, प्रो. श्वेता, डॉ. लक्ष्मण, प्रो. विजेंद्र कुमार सहित एनसीसी कैडेट्स – सुभाष कुमार, विकास कुमार, शिवम् कुमार, प्राची, सोनी कुमारी, मुस्कान कुमारी, प्रीति कुमारी आदि ने सक्रिय भागीदारी की।