श्रीकृष्णा डिग्री इवनिंग कॉलेज, उदाकिशुनगंज में एनएसएस इकाई की स्वीकृति हेतु विश्वविद्यालय को भेजा गया आग्रह पत्र

पुरैनी ।
“अगर मिली एनएसएस इकाई, तो विश्वविद्यालय का नाम करेंगे रोशन” – प्रधानाचार्य सतिनाथ झा
श्रीकृष्णा डिग्री इवनिंग कॉलेज, उदाकिशुनगंज में एनएसएस इकाई की स्वीकृति हेतु विश्वविद्यालय को भेजा गया आग्रह पत्र
पुरैनी ।
उदाकिशुनगंज मुख्यालय स्थित श्रीकृष्णा डिग्री इवनिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य सतिनाथ झा ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (बीएनएमयू), मधेपुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक को पत्र लिखकर कॉलेज में एनएसएस की तीन इकाइयों की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है।
प्रधानाचार्य ने अपने पत्र में कहा है कि यह कॉलेज बिहार सरकार के शिक्षा विभाग तथा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से स्थायी संबद्ध है, और यह अनुमंडल मुख्यालय का एकमात्र कॉलेज है जिसमें विज्ञान और कला संकाय की पढ़ाई उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक व सह-पाठ्य गतिविधियों में प्रदर्शन सदैव उत्कृष्ट रहा है।
विश्वविद्यालय के नेतृत्व की सराहना
प्रधानाचार्य ने पत्र में लिखा है कि बीएनएमयू के कुलपति डॉ. विमलेंदु शेखर झा, क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर के कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय की एनएसएस गतिविधियाँ प्रदेश स्तर पर सराहना प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यदि कॉलेज को एनएसएस इकाइयों का अवसर प्राप्त होता है, तो ये इकाइयाँ पूरे विश्वविद्यालय और प्रदेश में अपनी पहचान बनाएंगी।
कार्यक्रम समन्वयक ने जताया सकारात्मक रुख
इस संबंध में एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि,
“राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत मधेपुरा विश्वविद्यालय को मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता है। श्रीकृष्णा डिग्री इवनिंग कॉलेज की माँग पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा और इकाई की स्वीकृति की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे।”