
125 यूनिट बिजली फ्री करना नीतीश कुमार का ऐतिहासिक कार्य : दुर्गेश
125 यूनिट बिजली फ्री करना नीतीश कुमार का ऐतिहासिक कार्य : दुर्गेश
125 यूनिट बिजली फ्री करना नीतीश कुमार का ऐतिहासिक कार्य : दुर्गेश
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर।स्थानीयलोहिया आश्रम समस्तीपुर में जनता दल यूनाइटेड की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने कहा कि आज से 20 वर्ष पहले बिहार में दो से चार घंटे बिजली भी नहीं मिलती थी। पूरा बिहार बिजली के अभाव में अंधकार में डूबा रहता था। जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है तब से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने घर-घर बिजली पहुंचाने का काम किया है। आज पूरे बिहार में 20 से 22 घंटा बिजली रहती है और रात में बिहार के गांव में जब बिजली के बल्ब जलते हैं तो पूरा इलाका शहर जैसा दिखता है। इससे आगे बढ़कर पिछले दिनों माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार के लोगों के लिए 125 यूनिट बिजली फ्री कर दिया है। जिसका सीधा लाभ सबसे पहले और सबसे ज्यादा उन लोगों को मिलने वाला है जिनका बिजली खपत प्रति महीना 125 यूनिट से कम है। उसके बाद जिनका बिजली खपत 125 युनिट से ज्यादा है उनको भी फायदा मिलेगा। 125 यूनिट से ज्यादा जो यूनिट उठेगा केवल उसी का पैसा लगेगा। इस तरह बिहार के सभी लोगों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगा। मुख्यमंत्री जी के इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए जिला जनता दल यूनाइटेड परिवार उनका आभार प्रकट करता है। इस मौके पर समस्तीपुर विधानसभा प्रभारी हरिहर सहनी,जिला प्रवक्ता अनस रिजवान, जिला मुख्यालय प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, दयानंद ठाकुर, मनीष कुमार, अशरफी सहनी, प्रमोद मिलिंद, रजा अहमद,रत्न चौधरी, तोहिद अंसारी,शुभकांत ठाकुर आदि मौजूद रहे।