
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित
वीरता, समाजसेवा, पर्यावरण, खेल, कला और विज्ञान-तकनीकी क्षेत्रों में उत्कृष्ट बच्चों को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान
मधेपुरा।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने राज्य के सभी कॉलेजों और विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर असाधारण प्रतिभाओं के नामांकन सुनिश्चित करने को कहा है।
डॉ. शेखर ने जानकारी दी कि यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा उन बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने 5 से 18 वर्ष की आयु में वीरता, समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण, खेलकूद, कला-संस्कृति या विज्ञान एवं तकनीकी जैसे क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं।
नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है और आवेदन प्रक्रिया राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर पूरी तरह ऑनलाइन होगी।
उन्होंने बताया कि बच्चे स्वयं, उनके माता-पिता, शिक्षक, कोई भी नागरिक, संस्था या स्कूल इस पुरस्कार हेतु नामांकन कर सकते हैं। आवेदन के साथ उम्मीदवार को:
अपना व्यक्तिगत विवरण,
चयनित श्रेणी,
हाल की एक फोटो,
सहायक प्रमाण-पत्र,
और 500 शब्दों तक उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत करना होगा।
इस पुरस्कार का उद्देश्य भारत के होनहार बच्चों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना और दूसरों के लिए प्रेरणा बनाना है।
अधिक जानकारी और आवेदन हेतु इच्छुक व्यक्ति www.awards.gov.in पोर्टल पर जा सकते हैं।