
एलजेपी (रामविलास) के कलमजीवी प्रकोष्ठ से प्रदेश अध्यक्ष . सुधांशु रंजन ने कहा— चिराग पासवान का विजन ही बिहार के विकास की कुंजी
एलजेपी (रामविलास) के कलमजीवी प्रकोष्ठ से प्रदेश अध्यक्ष . सुधांशु रंजन ने कहा— चिराग पासवान का विजन ही बिहार के विकास की कुंजी
🔶 नव संकल्प महासभा ऐतिहासिक होगा, बिहार के विकास के लिए 2000 करोड़
की योजनाएं स्वीकृत
🔶एलजेपी (रामविलास) के कलमजीवी प्रकोष्ठ से प्रदेश अध्यक्ष . सुधांशु रंजन ने कहा— चिराग पासवान का विजन ही बिहार के विकास की कुंजी
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आगामी 19 जुलाई को मुंगेर के पोलो मैदान में आयोजित “नव संकल्प महासभा” को लेकर तैयारियां चरम पर हैं। इसे बिहार के राजनीतिक इतिहास का ऐतिहासिक आयोजन बताया गया है। खगड़िया परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के कलमजीवी प्रकोष्ठ के सुधांशु रंजन ने कहा कि इस महासभा में खगड़िया, मुंगेर, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, लखीसराय, शेखपुरा और जमुई जिलों से लाखों समर्थकों की भागीदारी होगी।
रंजन ने कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार बिहार के समावेशी विकास को लेकर पूरी तरह संकल्पित है। खगड़िया जिले के विकास के लिए 2000 करोड़ की विभिन्न योजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है और इन पर तेजी से कार्य प्रारंभ भी हो चुका है।
*”बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” सिर्फ नारा नहीं, विकास का रोडमैप है*
चिराग पासवान का विजन “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” केवल एक नारा नहीं बल्कि हर वर्ग, हर धर्म और हर जाति के व्यक्ति के उत्थान का वास्तविक रोडमैप है।
उन्होंने कहा –
> “हम उस घर में दिया जलाने चले हैं जहां सदियों से अंधेरा है।”
यह पंक्ति हमारे दिवंगत नेता पद्मभूषण रामविलास पासवान की थी, और चिराग पासवान उन्हीं अधूरे सपनों को पूरा करने की दिशा में अग्रसर हैं।
🔸 तेजस्वी यादव पर तीखा हमला
पत्रकारों के सवालों पर तेजस्वी यादव को आड़े हाथ लेते हुए सुधांशु रंजन कहा कि –
> “तेजस्वी की राजनीति अपमानजनक भाषा, तानाशाही और लोकतंत्र की मर्यादा को तोड़ने वाली है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी मीडिया और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान कर रहे हैं, जो राजद की पारंपरिक शैली का पुनरावृत्ति है।
*”नवमी फेल से बिहार नहीं संभलेगा।”*
उन्होंने कहा कि तेजस्वी को भ्रष्टाचार व अपराध पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं क्योंकि राजद के शासनकाल में जंगल राज, अपहरण, हत्या और फिरौती का बोलबाला था, और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ था।
🔹 गठबंधन धर्म पर भी दिया दो-टूक जवाब
महेश्वर हजारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि—
> “गठबंधन धर्म की बात करने से पहले महेश्वर बाबू को अपने पुत्र के लिए कांग्रेस के प्रचार का इतिहास याद कर लेना चाहिए।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि एलजेपी (रामविलास) एनडीए में पूर्ण अनुशासन के साथ गठबंधन धर्म का पालन कर रही है और सीट बंटवारे पर निर्णय शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा।
*19 जुलाई को महासभा में लाखों की भीड़ उमड़ेगी*
रंजन ने खगड़िया के सभी समर्थकों से अपील की कि 19 जुलाई को होने वाले महासभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार के सभी 32 विधानसभा क्षेत्रों से प्रतिनिधि शामिल होंगे।
*रंजन ने जो मांगे रखीं और बातें कहीं :*
बिहार में उत्तम शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, चाक-चौबंद सुरक्षा, औद्योगीकरण का सपना
युवाओं को स्थानीय रोजगार, पलायन पर रोक, प्रवासियों की वापसी की व्यवस्था
हर व्यक्ति को सम्मान और अधिकार देने का संकल्प
तेजस्वी पर हमला : “लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान बंद करें”
गठबंधन धर्म का पालन करने की प्रतिबद्धता
*कार्यक्रम से जुड़े प्रमुख लोग:*
नव संकल्प महासभा पार्टी के लिए ही नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में एक नई दिशा और दृष्टि का वाहक बनने जा रहा है। चिराग पासवान की अगुवाई में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) विकास, अधिकार और आत्मगौरव की लड़ाई को मजबूती से जनता के बीच ले जा रही है।