
बारात के साथ आए डीजे वाहन से कुचलकर शहजाद की दर्दनाक मौत
बारात के साथ आए डीजे वाहन से कुचलकर शहजाद की दर्दनाक मौत
बारात के साथ आए डीजे वाहन से कुचलकर शहजाद की दर्दनाक मौत
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर।जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में बीती रात बारात के साथ आए डीजे वाहन से कुचलकर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी समेत फरार हो गया जिसके गांव वालों ने दूल्हे समेत बारातियों को बंधक बना लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सैकड़ा पंचायत में किशनपुर यूसुफ गांव से बारात आई थी। बारात में डीजे भी था। डीजे की धुन पर बाराती डांस और जमकर आतिशबाजी करते हुए लड़की वालों के घर तक पहुंचे।बताया जाता है कि आतिशबाजी के निकले कचड़े को मृतक शहजाद किनारे कर रहा था ताकि उसकी चिंगारी से किसी को नुकसान न पहुंचे तभी नशे में धुत डीजे ड्राइवर ने उसपर डीजे चढ़ा दी और फरार हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शहजाद की मौत के बाद शादी का माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दूल्हे समेत सभी बारातियों को बंधक बना लिया।इधर घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू की। बताया जाता है कि मृतक के दो बच्चे है और वो छ बहनों का इकलौता भाई था।