Blog

जानलेवा हमला के सशस्त्र आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने के खिलाफ समाहरणालय पर सपरिवार शुरू किया आमरण अनशन

जानलेवा हमला के सशस्त्र आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने के खिलाफ समाहरणालय पर सपरिवार शुरू किया आमरण अनशन

जानलेवा हमला के सशस्त्र आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने के खिलाफ समाहरणालय पर सपरिवार शुरू किया आमरण अनशन

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना कांड संख्या-264/25 जानलेवा हमला के सशस्त्र आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने के खिलाफ पुलिस पर अपराधियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार सोमवार को पुलिस अधीक्षक के समक्ष समाहरणालय पर आमरण अनशन शुरू किया।
मौके पर शहर के मगरदही, बारह पत्थर निवासी जेनेरेटर संचालन दीनबंधु प्रसाद ने कहा कि वे काशीपुर निवासी स्व० रवींद्र कुमार सिंह की पत्नी मधु कुमारी से एक लाख रूपए एडवांस देकर मगरदही मुहल्ला में जेनेरेटर चलाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं। अचानक मलकीनी ने जमीन खाली करने को कहा। वे एडवांस लौटाने एवं 15 दिन का मोहलत देने की मांग की लेकिन मलकीनी तैयार नहीं हुई। मामला मुफस्सिल थाना पहुंचा लेकिन थानाध्यक्ष कोई ठोस कारवाई नहीं कर सके। इसी बीच 16 जून को मलकीनी 20-25 गुंडों को बाहर से बुलाकर राॅड, रिवाल्वर, लाठी-डंडे से हमला कर दिया। रोके जाने पर स्टाफ एवं उसकी पत्नी पर हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद, 4 जेनेरेटर, दो मोटर साइकिल, कूलर, मकान आदि को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। जेनेरेटर संचालक ने बताया कि जब वे आये तो घटना को देख स्तब्ध रह गये। उन्होंने सीसीटीवी फूटेज निकालकर एवं लिखित आवेदन मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह को सौंपा। मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने स्वयं घटना स्थल का जांचकर केस नं०- 264/25 दर्ज किया। तबसे घटना के आरोपी मुंह बांधकर रात में मुकदमा वापस लेने की धमकी देता रहता है। विडियो बनाने पर मोबाइल छीन लेता है। मामले को पुलिस को बताते रहे हैं। स्टाफ एवं उसकी पत्नी डर से जेनरेटर रूम छोड़कर अन्यत्र रहने चले गये हैं। हम पूरा परिवार असुरक्षित है। बाबजूद इसके घटने के एक महीने से अधिक हो गया, मुफस्सिल पुलिस आरोपियों से मिलीभगत कर एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है जबकी आरोपी खुल्लमखुल्ला जेनेरेटर पर आकर धमकी देकर चला जाता है।
उन्होंने कहा कि घटना के तमाम आरोपियों को गिरफ्तार करने, परिवार को सुरक्षा देने, मुआवजे की राशि लौटाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष समाहरणालय पर सपरिवार आमरण अनशन शुरू किया हूं। न्याय मिलने या जान जाने तक अनशन जारी रहेगा। अनशन स्थल पर पहुंचकर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने अनशन आंदोलन को समर्थन दिया एवं एसपी से जांच कर पीड़ित परिजनों के मांग को पूरा कर अनशन समाप्त कराने की गुहार लगाई।
अनशन स्थल पर पीड़ित दीनबंधु प्रसाद के अलावे पत्नी सुंदरी देवी, मां करीमन देवी, पड़ोसी शोभा देवी, पार्वती देवी, संजू देवी, रेखा कुमारी, दौलती देवी, द्रोपदी देवी, चिंता देवी समेत दर्जनों महिला-पुरूष मौजूद हैं।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button