Blog

जिला पदाधिकारी,तुषार सिंगला ने संभावित बाढ़, मतदान गणन पुनरीक्षण एवं रक्सौल से हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेवे से संबंधित मुद्दों को लेकर की प्रेस वार्ता

जिला पदाधिकारी,तुषार सिंगला ने संभावित बाढ़, मतदान गणन पुनरीक्षण एवं रक्सौल से हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेवे से संबंधित मुद्दों को लेकर की प्रेस वार्ता

जिला पदाधिकारी,तुषार सिंगला ने संभावित बाढ़, मतदान गणन पुनरीक्षण एवं रक्सौल से हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेवे से संबंधित मुद्दों को लेकर की प्रेस वार्ता ।
अशोक पासवान ब्यूरो आपकी आवाज।

जिला पदाधिकारी, बेगूसराय, तुषार सिंगला ने कारगिल विजय भवन में संभावित बाढ़, मतदान गणन पुनरीक्षण एवं रक्सौल से हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेवे से संबंधित मुद्दों को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई ।मौके पर सहायक समाहर्ता ,श्री अजय कुमार यादव, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन बेगूसराय, उपनिर्वाचन पदाधिकारी बेगूसराय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि बेगूसराय जिले के 8 प्रखंड बछवाड़ा, तेघड़ा, बरौनी, बेगूसराय सदर, मटिहानी, शाम्हो अकहा कुरहा, बलिया एवं साहेबपुर कमाल गंगा प्रभावित क्षेत्र है तथा चेरियाबरियारपुर, बखरी एवं नावकोठी बूढ़ी गंडक नदी से प्रभावित है।
जिला प्रशासन द्वारा कुल 289 परिचालन योग्य नाव की व्यवस्था की गई है, जिसमें 31 सरकारी नाव एवं 258 निजी नाव शामिल है। इसके साथ ही और अधिक नाव की भी व्यवस्था की जा रही है। वर्तमान में साहेबपुर कमाल अंचल में 20.07.2025 से 5 निजी नाव एवं बलिया अंचल में 2 निजी नावों का परिचालन किया जा रह है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 78 राहत शिविर एवं 173 सामुदायिक रसोई चिन्हित कर लिया गया है। बाढ़ को लेकर सभी अंचलों में अनुश्रवण समिति की बैठक कर ली गई है। साथ ही अनुश्रवण समिति द्वारा जांच कर 94402 परिवारों की सूची आपदा संपूर्ति पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि सभी तटबंध का संयुक्त निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा किया गया है। कुल 8 तटबंधों की निगरानी हेतु 21 कनीय अभियंता एवं 5 सहायक अभियंता की प्रतिनिक्ति की गई है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि पशुपालन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी तैयारी पूर्णी कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23 चलंता चिकित्सा दल एवं 10 स्थायी चिकित्सा लगाया जा रहा है।
तदुपरांत जिला अंतर्गत चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत चल रहे कार्य के बारे मे जानकारी साँझा की गई। जिला पदाधिकारी ने बताया कि बेगूसराय जिले के सातों विधान सभा में 2245144 मतदाताओं में 2078865 मतदाताओं का गणना प्रपत्र बीएलओ ऐप के माध्यम से ऑनलाईन किया जा चुका है, जो कि कुल मतदाताओं का 92.59 प्रतिशत है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि 25 जून 2025 से प्रारंभ हुए विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर लगातार जिला स्तर एवं विधान सभा स्तर पर सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की जा रही है।
साथ ही जिन मतदाताओं का अभी तक गणना प्रपत्र जमा नहीं हुआ है, उन सभी मतदाताओं की सूची सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गई है, ताकि सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि मतदान केन्द्र स्तरीय एजेंट(बीएलए-2) के माध्यम से गणना प्रपत्र भरने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। इसके साथ ही मृत/स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टि वाले निर्वाचकों की भी सूची साझा कर दी गई है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर मतदाता जागरूकता रथ के द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया, सार्वजनिक स्थलों पर विशेष गहन पुनरीक्षण होडिंग एवं फ्लैक्स लगाया गया, बेगूसराय के सोशल मीडिया हैंडल के द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में प्रतिशत कम रहने पर सार्वजनिक जगहों पर क्यूआर कोड लगाया गया, क्षेत्र में सफाई कर्मियों के माध्यम से ब्लैंक फार्म भी वितरण कराये गये, साथ ही जिन-जिन बूथों पर गणना प्रपत्र संग्रहण का प्रतिशत कम था, वहां पर विशेष कैंप का आयोजन कर गणना प्रपत्र का संग्रहण कराया गया।
उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुरीक्षण 2025 में निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 01.08.2025 को किया जायेगा, इसमें दावा आपत्ति दिनांक 01.08.2025 से 01.09.2025 तक किया जायेगा। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 30.09.2025 को किया जायेगा।
इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने बताया कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में कुल 440 नये मतदान केन्द्र बनाये जा रहे है। पूर्व में 2097 मतदान केन्द्र थे, जो वर्तमान में बढ़कर 2537 हो गई है।
इसके बाद जिला पदाधिकारी ने रक्सौल से हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना की विस्तृत जानकारी सभी पत्रकारों को दी।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि रक्सौल हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे 585.350 किलोमीटर बनाई जायेगी, जिसमें से 407 किलोमीटर बिहार से होकर गुजरेगी।
उन्होंने बताया कि बिहार के पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफफरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, बांका जिले से होकर गुजरेगी।
रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल पोर्ट तक सीधी और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। वर्तमान में रकसौल लैंड पोर्ट और हल्दिया पोर्ट के बीच कोई सीधा एक्सप्रेसवे या पहुंच नियंत्रित राजमार्ग उपलब्ध नहीं है यह प्रस्तावित एक्सप्रेस चालू होने के पश्चात इस क्षेत्र के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएगा।
यह एक्सप्रेसवे बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के प्रमुख जिला मुख्यालयों से बेहतर संपर्क सुनिश्चित करते हुए एक कुशल और तेज मार्ग प्रदान करेगा।
प्रस्तावित मार्ग नेपाल और भारत के बीच व्यवहार को बढ़ावा देने के साथ साथ परिवहन व्यवस्था को भी अधिक सुलभ और व्यवस्थित बनायेगा। यह पूर्वी भारत के आर्थिक परिदृश्यको नया आकर देगा।
यह एक्स्प्रेसवे बेगूसराय जिले के 6 प्रखंड यथा मंसूरचक भगवानपुर, वीरपुर, बेगूसराय, मटिहानी एवं शाम्हो अकहा कुरहा होकर गुजरेगी जिसकी कुल लंबाई 58.30 किलोमीटर प्रस्तावित है । यह बेगूसराय जिला के लिए विकास के असीम संभावनाएं के अवसर खोलेगी।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button