
बेतिया। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी चुनाव आयोग के स्पेशल इलीगल रिमूवल (SIR) के खिलाफ
बेतिया। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी चुनाव आयोग के स्पेशल इलीगल रिमूवल (SIR) के खिलाफ
*गहन मतदाता पुनरीक्षण वापस लो –माकपा*
बेतिया। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी चुनाव आयोग के स्पेशल इलीगल रिमूवल (SIR) के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आक्रोश प्रदर्शन के तहत बेतिया में झमाझम बारिश के बीच विशाल प्रदर्शन निकाला गया।राज देवड़ी से समाहरणालय तक भींगते हुए प्रदर्शनकारियों अभिवादन बेतिया की जनता भी कर रही थी।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव चाँदसी प्रसाद यादव ने कहा कि सीपीआई(एम) ही देश की मेहनतकश जनता के हितों की असली रक्षक है। हमें लाल झंडे और जनता के मुद्दों को लेकर संघर्षों को तेज करने की जरूरत है। उन्होंने चुनाव आयोग को भाजपा और नरेंद्र मोदी का सहयोगी करार दिया।जो देश के लिए काला अध्याय है।
जिला सचिव मंडल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता ने भाजपा सरकार की नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि खुद जम्मु कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर कह रहे हैं कि पहलगांव की घटना हमारे सुरक्षा व्यवस्थाओं की विफलता है। दुख की बात यह है कि घटना होने के बाद प्रधान मंत्री पहलगाम नहीं गए ।बल्कि बिहार में चुनावी सभा में आए। जबकि जम्मू कश्मीर विधान सभा ने सत्र बुलाकर घटना की कड़ी निंदा की।कश्मीर में माकपा सहित समस्त कश्मीरी जनता ने कश्मीर बंद करके घटना विरोध किया ।लेकिन कश्मीरी जनता की विरोध की इस कारवाई पर भाजपा सरकार के मुख से एक शब्द नहीं निकला।उन्होंने कहा कि भाजपा-आर एस एस अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हुए देश भर में विशेषकर बांग्ला भाषी लोगों को निशाना बना रही हैं। इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए।
शंकर कुमार राव ने कहा कि बिहार में एस.आई.आर के नाम पर जो कार्य चुनाव आयोग कर रहा है। वह लोकतंत्र को खत्म करने का ही मंशा है। चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली के रूप में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया से बाहर करने में लगी हुई है। इसे बंद किया जाना चाहिए।
का.प्रकाश कुमार वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार लेबर कोड्स को लागू करने के लिए अब राज्यों पर दबाव डाल रही है। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अपने को अमेरिका का ही नहीं बल्कि दुनिया का राष्ट्रपति समझता है। भारत सरकार और देश के प्रधानमंत्री अमेरिकी साम्राज्यवाद के सामने घुटने टेक रहे हैं।
म. हनीफ ने कहा कि पश्चिम चम्पारण को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए।गन्ना का मूल्य 550 रुपए किया जाए।सभी भूमिहीनों को 10 डिसमिल आवासीय जमीन दिया जाए।स्मार्ट मीटर को अविलंब वापस लिया जाए।
प्रदर्शन का नेतृत्व रामा यादव,शंकर दयाल गुप्ता, म. वहीद,सुनील यादव,मनोज कुमार,सुशील श्रीवास्तव,राजीव कुमार, म. सहीम आदि ने किया।