
मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता जन संवाद कार्यक्रम में एनडीए नेताओं की सक्रिय उपस्थिति
मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता जन संवाद कार्यक्रम में एनडीए नेताओं की सक्रिय उपस्थिति
मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता जन संवाद कार्यक्रम में एनडीए नेताओं की सक्रिय उपस्थिति
खगड़िया/शहर के कोशी महाविद्यालय मैदान में मंगलवार को आयोजित मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता जन संवाद कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार,उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया व अन्य पदाधिकारियों सहित एनडीए नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति और उपभोक्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। प्रोजेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सीधा संवाद सुनने के लिए महिलाओं सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक पहुंचे।
इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, भाजपा जिला महामंत्री डॉ. इन्दूभूषण कुशवाहा, जदयू नेत्री एवं नगर परिषद उप सभापति शबनम जवीन, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाब उद्दीन तथा जदयू जिला महासचिव राजीव रंजन सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
संवाद के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना—घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली—के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना से लाखों उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा और बिजली बिल का बोझ काफी हद तक कम होगा।
कार्यक्रम के दौरान जब मुख्यमंत्री ने उपभोक्ताओं के हित में उठाए गए कदमों का उल्लेख किया, तो उपस्थित जनता ने जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।