
जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बालक वर्ग का दमदार प्रदर्शन * फुटबॉल अंडर 16 में समस्तीपुर प्रखंड की टीम चैंपियन
जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बालक वर्ग का दमदार प्रदर्शन * फुटबॉल अंडर 16 में समस्तीपुर प्रखंड की टीम चैंपियन
जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बालक वर्ग का दमदार प्रदर्शन
* फुटबॉल अंडर 16 में समस्तीपुर प्रखंड की टीम चैंपियन
समस्तीपुर : शिक्षा व खेल तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को पटेल मैदान व लाल कोठी खेल परिसर बालक संवर्ग के अंडर-14 व अंडर-16 में फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी व एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खिलाड़ियों से खेल पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया. डीएसओ ने बताया कि जिलास्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालयों से काफी बढ़कर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। बालिका वर्ग के ही तरह बालक वर्ग में भी खिलाड़ी खेल के मैदान में अपनी खेल प्रतिभा दिखा रहे हैं. फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-14 आयु वर्ग के लीग के बाद फाइनल मुकाबले में समस्तीपुर प्रखंड ने मोरवा की टीम को 4-2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। इधर एथलेटिक्स के अंंडर-16 बालक वर्ग के 800 मीटर दौड़ में समस्तीपुर के अमन कुमार ने प्रथम स्थान, पटोरी के अमित कुमार ने द्वितीय व मोरवा के राहुल देव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि लंबी कूद में दलसिंहसराय के अमन कुमार, उजियारपुर के सौरभ कुमार सहनी व सरायरंजन के अंशु कुमार ने क्रमश: गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. इसी तरह अंडर-14 वर्ग के 60 मीटर दौड़ में वारिसनगर के सतीश कुमार, समस्तीपुर के सिद्धार्थ कुमार व दलसिंहसराय के विशाल कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। एंव 600 मीटर दौड़ में दलसिंहसराय के चंदन कुमार, मोहनपुर के सत्यम कुमार व पटोरी के नीतीश कुमार ने एंव लंबी कूद में पटोरी के अमरेश कुमार, खानपुर के मोहम्मद शहजाद आलम व कल्याणपुर के चंदन कुमार ने क्रमश: गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इधर लाल कोठी खेल परिसर में खेले गए कबड्डी मुकाबले के अंडर-14 आयु वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के पहले राउंड में पूसा ने खानपुर को 2 अंक से, रोसड़ा नेे बिथान को 15, हसनपुर ने मोरवा को 14, मोहनपुर ने शिवाजीनगर को 13 एवं उजियारपुर ने वॉकओवर के जरिए वारिसनगर को और दूसरे राउंड में दलसिंहसराय ने कल्याणपुर को 27, सरायरंजन ने सिंघिया को, पटोरी ने ताजपुर को 4, विभूतिपुर ने रोसड़ा को 19, उजियारपुर ने विद्यापतिनगर को 18 अंको से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। इसी तरह अंडर-16 आयु वर्ग के पहले राउंड में पूसा ने खानपुर को 25, रोसड़ा ने बिथान को 30, हसनपुर ने मोरवा को 10, मोहनपुर ने शिवाजीनगर को 15, सरायरंजन ने सिंघिया को 16, दलसिंहसराय ने कल्याणपुर को 6 अंकों से एवं दूसरे राउंड में पटोरी ने ताजपुर को 12, उजियारपुर ने विद्यापतिनगर को 20 और विभूतिपुर ने रोसड़ा को 21 अंको से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि अचानक भीषण बारिश के कारण बहुत सारे खेल को रोक दिया गया है. कल मौसम के अनुकूल रहने पर अन्य प्रतियोगिता कराई जाएगी।