
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के आमगोला स्थित जलसा विवाह भवन में राज्य स्तरीय वीरांगना सम्मान समारोह
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के आमगोला स्थित जलसा विवाह भवन में राज्य स्तरीय वीरांगना सम्मान समारोह
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के आमगोला स्थित जलसा विवाह भवन में राज्य स्तरीय वीरांगना सम्मान समारोह
25 में समस्तीपुर जिले के समाज सेवा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके एन जी ओ संघ बिहार के सचिव सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र संस्थान के संस्थापक अधिवक्ता डॉक्टर संजय कुमार बबलू को विशिष्ट अतिथि के रूप में आयोजक संस्थान समृद्धि फाउंडेशन के अध्यक्ष स्मृति सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। अंग वस्त्र मोमेंटो और भगवान की तस्वीर देकर सम्मान को अंजाम दिया गया। मौके पर पद्मश्री किसान चाची राजकुमारी देवी नगर उपसभापति मोलनीसा भाजपा नेता रंजन कुमार रेलवे ट्रेड यूनियन के नेता संतोष कुमार निराला संजना संकल्प फाउंडेशन की सचिव अधिवक्ता संजू शर्मा दीदी जी फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन किन्नर युवा समाज सेवी अर्जुन कुमार लोक कलाकार सुनील कुमार आदि पूरे राज्य आए हुए कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समान समारोह को संबोधित करते हुए श्री संजय ने विश्व के विकास में महिलाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा किया एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा यह सम्मान मैं उन सभी व्यक्तियों को समर्पित करता हूं जो समाज सेवा के क्षेत्र में मेरे मनोबल को ऊंचा बढ़ाते है।