
सुनसान गाछी में युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल!
सुनसान गाछी में युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल!
सुनसान गाछी में युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल!
पिटाई के दौरान बदमाश ने की फायरिंग, बाल-बाल बची युवक की जान!
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पगड़ा स्थित एक गाछी में एक युवक की बेरहमी से पिटाई और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में करीब एक दर्जन नकाबपोश बदमाश एक युवक को बुरी तरह पीटते और गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दिख रहा है कि पीड़ित युवक बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन बदमाशों ने उसकी एक न सुनी और पिटाई जारी रखी। इसी दौरान एक बदमाश ने गोली भी चला दी, हालांकि गनीमत रही कि वह गोली युवक को नहीं लगी। इसके बावजूद बदमाश युवक को मारते-पीटते रहे।
मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रहे पीड़ित की पहचान दलसिंहसराय निवासी आदित्य चौधरी के रूप में की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक को मिलने के बहाने बुलाकर सुनसान जगह पर बदमाशों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। यह घटना 15 अगस्त के दिन का बताया जा रहा है। इस संबंध में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो उन्हें प्राप्त हुआ है। इसकी जांच दलसिंहसराय एसडीपीओ से करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और चिन्हित बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई है। लोग दबी जुबान कह रहे हैं कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में बदमाश लगातार बेखौफ होते जा रहे हैं और लगातार फायरिंग की घटना को भी अंजाम दे रहे हैं। दलसिंहसराय में फायरिंग और मारपीट जैसी घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में आए दिन गोलीबारी की घटना सामनें आती रही है, इसको लेकर दलसिंहसराय थाने में पहले से कई मामले दर्ज है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि दोबारा कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।