
खगड़िया के धरोहर फुटबॉल खेल को बचाने का आग्रह खिलाड़ियों से मिलकर जाना खिलाड़ियों की समस्या
खगड़िया के धरोहर फुटबॉल खेल को बचाने का आग्रह खिलाड़ियों से मिलकर जाना खिलाड़ियों की समस्या
खगड़िया के धरोहर फुटबॉल
खेल को बचाने का आग्रह खिलाड़ियों से मिलकर जाना खिलाड़ियों की समस्या
मानसी खगडिया/ जिला अन्तर्गत मानसी प्रखंड के मानसी रेलवे खैल के मैदान मे खैलाडी से बात चीत करने के लिए माता दुर्गा नव युवा समिति ,पुर्वी ठाठा के सचिव ललित कुमार मिश्रा , कोषाध्यक्ष मिथलेश कुमार यादव के साथ पहुचे ।मैदान मे खगडिया के धरोहर फुटबाल को बचाने वाले शंकर सिंह भी साथ थे ।खैलाडी से मिलकर हाल चाल जाना ।ललित कुमार मिश्रा ने सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग किया कि फुटबाल के धरोहर को बचाने वाले शंकर सिंह को खैल विभाग मे रखा जाए। ताकि तन मन धन से फुटबाल के प्रति सेवा दे सके ।बहुत जल्द ही माता दुर्गा नव युवा समिति ,पुर्वी ठाठा के सदस्यगण एवं पदाधिकारीगण मानसी प्रखंड के मुखिया ,सरपंच , प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य,नगर के अध्यक्ष एवं पार्षदगण ,वार्ड सदस्यगण,पंचगण से मिलकर खगडिया के आत्मा रूपी धरोहर को बचाने हेतु आग्रह करने का कार्य करेगा ।जनप्रतिनिधि,समाजसेवी,युवा ,वुजुर्ग को आगे आकर प्रत्येक पंचायत मे धरोहर बचाया जाए। फिलहाल मानसी रेलवे मैदान मे 120 बच्चे बच्ची फुटबाल खैल को सीख रहे है ।इस धरोहर को बचाना जरूरी है ।आगे चलकर यही खैलाडी माता पिता ,समाज ,जिला ,राज्य एवं देश का नाम रौशन करेगा।ललित कुमार मिश्रा ने बताया कि हमारी समिति शीघ्र सरकार एवं जिला प्रशासन को लिखित आवेदन देगे ।माननीय सासंद महोदय, विधायक महोदय एवं विधान परिषद सदस्य महोदय को भी लिखित देकर फुटबाल रूपी धरोहर को बचाने का आग्रह करेगे ।जिला फुटबाल संघ के सचिव सह फुटबाल रूपी धरोहर को बचाने वाले शंकर सिंह को बहुत बहुत बधाई दिया गया ।इसी तरह जोश के साथ कार्य करने का आग्रह किया गया ।धरोहर को बचाने के लिए सहयोग के रूप मे जर्सी पेन्ट ऊ मोबाइल फैक्ट्री ,मानसी के सोनु जी के द्वारा पुर्व मे दिया गया । खैल के मैदान मे हाल चाल जानने के लिए सोनु जी भी उपस्थित थे।इसी तरह से सहयोग होते रहने धरोहर बचा रहेगा ।