
फारबिसगंज में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, बोले सांसद – “2025 में नीतीश जी की सरकार अपार बहुमत से लौटेगी”
फारबिसगंज में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, बोले सांसद – “2025 में नीतीश जी की सरकार अपार बहुमत से लौटेगी”
“कार्यकर्ताओं का तप ही दिलाएगा जीत” – सांसद प्रदीप कुमार सिंह
फारबिसगंज में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, बोले सांसद – “2025 में नीतीश जी की सरकार अपार बहुमत से लौटेगी”
फारबिसगंज।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के भदेश्वर में आयोजित एनडीए विधानसभा सम्मेलन में स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरते हुए कहा—
“एनडीए कार्यकर्ताओं का तप, त्याग और मनोबल ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यही शक्ति हमें आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित ही ऐतिहासिक विजय दिलाएगी।”
सांसद ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता अब केवल विकास और सुशासन की निरंतरता चाहती है।
“2025 में नीतीश जी की सरकार की वापसी तय है और इस बार एनडीए अपार बहुमत से सत्ता में लौटेगा।”
मंच पर दिखी एनडीए की ताकत
सम्मेलन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सह स्थानीय सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल,मंत्री हरि सहनी, महेश्वर हजारी, विधान परिषद सदस्य संजय सिंह, स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी सहित सभी एनडीए घटक दलों के जिलाध्यक्ष मंच पर मौजूद रहे।
“एनडीए की योजनाओं ने बदला बिहार का चेहरा”
वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार ने किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचित वर्गों के लिए ऐसी योजनाएँ लागू कीं, जिनसे उनका जीवन स्तर तेजी से बदला है।
किसानों को मिला तकनीक और सहूलियत
महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान
युवाओं को रोजगार और अवसर
गरीब और वंचितों को योजनाओं का सीधा लाभ
“जनता का आशीर्वाद ही असली ताकत”
सांसद सिंह ने जनता से आह्वान किया—
“बिहार की जनता ने हमेशा विकास का साथ दिया है। आने वाले चुनाव में भी जनता अपार समर्थन देकर एनडीए को फिर से सत्ता में लाएगी और विरोधियों को जवाब देगी।”
सम्मेलन में माहौल “फिर एक बार, NDA सरकार” के नारों से गूंजता रहा।