
पिपरा विधानसभा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन, एनडीए ने दिया एकजुटता का संदेश
पिपरा विधानसभा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन, एनडीए ने दिया एकजुटता का संदेश
पिपरा विधानसभा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन, एनडीए ने दिया एकजुटता का संदेश
विकास की गति बरकरार रखने के लिए नीतीश के नेतृत्व में पुनः एनडीए की सरकार बनाने का संकल्प लें – ललन सर्राफ
पिपरा।
पिपरा विधानसभा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ ने घटक दलों के कार्यकर्ताओं से एकजुटता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की एनडीए सरकार 14 करोड़ बिहारवासियों के लिए एक सुनहरा दौर है, जो आने वाले वर्षों में विकसित बिहार के सपनों को साकार करेगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वर्ष “2025 में 225 – फिर से नीतीश” के संकल्प को सिद्ध करने के लिए सबको एकजुट होकर काम करना होगा। श्री सर्राफ ने कहा कि बीते 20 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, रोजगार और आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक काम हुए हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हाल के दिनों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि, 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, आने वाले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराने तथा शिक्षा कर्मियों के मानदेय को दोगुना करने जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिनका लाभ सीधे तौर पर आम जनता को मिल रहा है।
श्री सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरा बिहार हमारा परिवार है की नीति पर चलते हैं, जबकि विपक्ष की चिंता सिर्फ अपने परिवार तक सीमित है। उन्होंने कहा कि सुशासन और विकास की गाड़ी अनवरत आगे बढ़ती रहे, इसके लिए ज़रूरी है कि बिहार में फिर से श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बने। अगर गलती से सत्ता विपक्ष के हाथों में चली गई तो न सिर्फ विकास की गति थम जाएगी, बल्कि बिहार में जंगलराज का दौर भी पुनः लौट आएगा।
इस अवसर पर भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार सरकार में मंत्री नीरज बबलू, पूर्व मंत्री अशोक राम, एलजेपी (आर) के हुलास पाण्डेय, रालोमो की रेखा गुप्ता और हम पार्टी के कमाल परवेज सहित एनडीए के कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया