
भिलाई सेक्टर-7 दशहरा मैदान गणेश पंडाल में बप्पा का भव्य आगमन
भिलाई सेक्टर-7 दशहरा मैदान गणेश पंडाल में बप्पा का भव्य आगमन
भिलाई सेक्टर-7 दशहरा मैदान गणेश पंडाल में बप्पा का भव्य आगमन
भिलाई। गणेश चतुर्थी की पावन बेला पर भिलाई सेक्टर-7 दशहरा मैदान में देशभक्ति से प्रेरित आपरेशन सिंदूर थीम पर गणेश पंडाल में भगवान श्री गणेश जी की भव्य स्थापना संपन्न हुई।
पूरे क्षेत्र में शंख, घंटियों और जयकारों की गूंज से वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण हो उठा।
इस शुभ अवसर पर पहले दिन सेवानिवृत्त सेना अधिकारियों द्वारा ‘भारत माता’ के नाम से विशेष आरती संपन्न की गई। इस अद्वितीय आयोजन ने पंडाल को आस्था और देशभक्ति की भावना से आलोकित कर दिया।यह जानकारी समिति के अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने दी ।
गणेश उत्सव समिति ने बताया कि आगामी दिनों में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें भक्तगण बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पधारकर बप्पा के दर्शन करें और आशीर्वाद प्राप्त करें।
गणपति बप्पा मोरया! मंगल मूर्ति मोरया!