
प्रत्याशी के पक्ष में महागठबंधन कार्यकर्ताओं. की बैठक
प्रत्याशी के पक्ष में महागठबंधन कार्यकर्ताओं. की बैठक
प्रत्याशी के पक्ष में महागठबंधन कार्यकर्ताओं. की बैठक

फोटो ANDI 3 बैठक करते महागठबंधन के कार्यकर्त्ता

रतन रवि, झंझारपुर ब्यूरो
प्रखंड क्षेत्र की जलसैन पंचायत में शुक्रवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार झा ने की। संचालक का चित्रभानु उर्फ राजा कुमार राज थे।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस बार राजनगर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार प्रो. विष्णु देव राम को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए
महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव, गली-मोहल्लों में घूम घूम कर मतदाताओं को जागरूक करना होगा।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक पंचायत में पंचायत अध्यक्षों के साथ-साथ युवा कार्यकर्ताओं की भूमिका को और सशक्त बनाया जाएगा ताकि संगठन बूथ स्तर तक मजबूत हो सके।
बैठक में राम बहादुर यादव, शत्रुघ्न कामती, रामविलास धागर, हरिशंकर राय, रमन सिंह, रामसागर यादब, शिवदेव यादव, तारिक अनवर उर्फ़ मुन्ना, शहनूर आलम उर्फ़ गुड्डू आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।



