
गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु की हृदयाघात आने से हुई मौत।
गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु की हृदयाघात आने से हुई मौत।
गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु की हृदयाघात आने से हुई मौत।

मेला क्षेत्र से दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहने के कारण समय पर नहीं हो सका इलाज।
अशोक पासवान राज्य प्रमुख आपकी आवाज।
सिमरिया धाम में भगवान भास्कर के पूर्व छठ व्रत को लेकर शुक्रवार को गंगा स्नान करने आए एक श्रद्धालु की मौत हृदयाघात आने से हो गया। मिली जानकारी अनुसार मृतक की पहचान दरभंगा जिला के कुशेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिघाट प्रखण्ड में नदमी महरी गांव निवासी स्व बालो पासवान के 45 वर्षीय पुत्र शंकर पासवान के रूप में मृतक की पत्नी पुनीता देवी ने किया। मृतक शंकर पासवान की पत्नी पुनीता देवी ने बताया की वह अपने स्वजनों के साथ छठ व्रत को लेकर सिमरिया धाम में गंगा स्नान करने आए थे। जहां गंगा स्नान कर बाजार में खरीदारी करने के बाद प्रसाद ग्रहण करने होटल जाते इससे पहले ही उनको हृदयाघात आ गया। जहां से मेला क्षेत्र सिमरिया धाम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी जाने में कुछ अधिक समय लग गया। जहां पर अस्पताल कर्मियों ने तुरन्त एम्बुलेंस से बाहर ईलाज कराने की बात कहकर बरौनी पीएचसी लाया , चिकित्सकों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया की मेला क्षेत्र सिमरिया धाम में अस्पताल ढूंढने और पहुंचने में समय लग गया और वहां से हटाकर उन्हें दूसरे स्थान पर भेज दिया। मेला क्षेत्र में अस्पताल मेन गेट के पास होता तो उन्हें अस्पताल ले जाने में मदद मिलती और उनका जान बच सकता था। वहीं इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा मनोज कुमार ने बताया कि मामले में अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र बरौनी के कर्मियों द्वारा एम्बुलेंस सेवा देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा जांच में ब्राउड डेथ घोषित कर दिया गया। साथ ही शव वाहन उपलब्ध कराया गया जिससे शंकर पासवान के शव को दरभंगा जिला स्थित उसके निवास स्थान भेज दिया गया है।
मृतक शंकर पासवान अपने पीछे अपनी पत्नी पुनीता देवी एवं पुत्र कार्तिक कुमार, आदित्य कुमार, पुत्री पूजा कुमारी, ग़मगम कुमारी तथा नेहा कुमारी को छोड़ कर चला गया। मौके पर रानी देवी, पुनीता देवी, किरण देवी, दिनेश राय, शांति देवी सहित अन्य स्वजन उपस्थित रहे।



