
एसबीएसएस कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ एआईएसएफ ने किया धरना प्रदर्शन
एसबीएसएस कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ एआईएसएफ ने किया धरना प्रदर्शन
*एसबीएसएस कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ एआईएसएफ ने किया धरना प्रदर्शन*
अशोक पासवान राज्य प्रमुख आपकी आवाज।
11 सूत्री मांग को लेकर हो रहे चार दिवारी निर्माण में धांधली, छात्र -छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था,भगत सिंह पार्क में भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित हो,सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था, स्वच्छ बाथरूम और पानी की व्यवस्था एवं अन्य मांगों को लेकर एआईएसएफ एसबीएसएस कॉलेज यूनिट के द्वारा कॉलेज प्रशासन के खिलाफ किया गया धरना प्रदर्शन आपको बता दे कि बीते दिनों कॉलेज में चार दिवारी को लेकर बार-बार हो हंगामा की स्थिति बनी हुई है वहीं छात्र-छात्राओं का कहना है की कॉलेज प्रचार में करोड़ो रुपए की भ्रष्टाचार के आगोश में डूब कर कॉलेज को बदहाल व्यवस्था में छोड़े हुए हैं।धरना की अध्यक्षता कॉलेज अध्यक्ष रणवीर कुमार ने किया वही मौके पर उपस्थित एआईएसएफ राष्ट्रीय परिषद सदस्य कैसर रेहान ने कहा पिछले कई महीनो से एआईएसएफ के साथियों ने प्राचार्य को ज्ञापन दे रहे हैं लेकिन कॉलेज प्रचार भ्रष्टाचार के आगोश में डूब कर कोई कार्य नहीं कर रहे हैं और जब हम वार्ता करने जाते हैं तो गोल मटोल जवाब देकर हमारे आंदोलन को दिगभ्रमित करने का काम करते हैं बरसों से भगत सिंह पार्क कॉलेज में बनी हुई है लेकिन उसमें प्रतिमा लगाने के लिए प्रचार डर रहे हैं और कॉलेज के अंदर विधि व्यवस्था के लिए जब इनसे सवाल पूछा जाता है तो उन सवालों को दरकिनार कर देते हैं आज चार दिवारी का निर्माण को लेकर कॉलेज में धरना प्रदर्शन चल रहा है जिसमें घोर भ्रष्टाचार का आरोप है पुरानी एट जोड़कर बिना सीमेंट के मसाला लगाया जा रहा है वहीं छात्रों के लिए ना ही खेल संबंधित बात विवाद प्रतियोगिता और ना ही एनएसएस की कोई भागीदारी छात्रों में दिख रही है। वही मौके पर उपस्थित जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा आज विश्वविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को सिर्फ ठगने का काम किया जाता है हमारा मांग है कॉलेज प्रचार से विश्वविद्यालय के लिए कॉलेज स्तर से प्रतिनिधि चुनकर छात्र-छात्राओं का समस्या को सुलझाया जाए।जर्जर हालत में पुस्तकालय में नई पुस्तक की व्यवस्था की जाए,छात्र-छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था कॉलेज में हो कॉलेज प्राचार्य के पास लगभग तीन सालों का करोड़ों रुपए का कोई लेखा 2जोखा नहीं है। महिला छात्रावास कॉलेज में तो है लेकिन वह सिर्फ हाथी का दांत बनकर रह गया है उसमें कोई छात्राएं की रहने की कोई व्यवस्था नहीं है। आज बेगूसराय के छात्र छात्रों का कॉलेज नामांकन लिस्ट में नाम नहीं दिया जा रहा है छात्र नामांकन के लिए दर-दर ठोकरें खा रहे हैं। अपने मनपसंद विषय में भी छात्र अपने हिसाब से नामांकन नहीं ले सकते हैं और यदि विश्वविद्यालय नामांकन सूची में नाम नहीं आया तो एक साल इंतजार करना पड़ेगा इस प्रक्रिया से छात्रों में काफी नाराजगी है इसलिए हम मांग करते हैं कि सभी आवेदित छात्र-छात्राओं कि नामांकन भी सुनिश्चित किया जाए।
वहीं उपस्थित नगर मंत्री विपिन कुमार एवं कॉलेज सचिव रवीना कुमारी में कहां एआईएसएफ हमेशा से छात्र-छात्राओं के हितों के लिए लड़ा है यदि यह 11 सूत्री मांगों को कॉलेज प्रशासन नहीं पूरा करते हैं तो हम लोग भूख हड़ताल करने का भी काम करेंगे।
मौके पर उपस्थित कॉलेज उपाध्यक्ष सनी कुमार सहसचिव विपिन कुमार मीडिया प्रभारी छोटू कुमार, धीरज कुमार ,अमन , केशव साहित दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे। *प्राचार्य द्वारा सभी मांगों को मानकर तत्काल धारणा को स्थगित करवाया गया।*
कॉलेज प्राचार्य ने सभी मांगों को मानकर छात्र-छात्राओं के साथ संतुष्टीजनक वार्ता कर 15 दिनों के अंदर सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना को स्थगित किया गया।