
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश कार्यसमिति परिवार मिलन समारोह सम्पन्न
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश कार्यसमिति परिवार मिलन समारोह सम्पन्न
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश कार्यसमिति परिवार मिलन समारोह सम्पन्न
पटना। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति परिवार मिलन समारोह का भव्य आयोजन आज श्रीकृष्ण चेतना परिषद, दारोगा प्रसाद राय पथ में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिन्हा ने की।
समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुप श्रीवास्तव रहे, जबकि उद्घाटन विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर विधायक रश्मि वर्मा, निर्मल शंकर श्रीवास्तव, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद आशीष श्रीवास्तव, एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय शंकर श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बिहार प्रदेश के 35 जिलों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी अतिथियों का स्वागत बुके, अंगवस्त्र और फाइल देकर सम्मानित किया गया। आयोजन का शुभारंभ भगवान श्री चित्रगुप्त पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं चित्रगुप्त वंदना के साथ हुआ।
मंच संचालन मुकेश कुमार ने किया, स्वागत भाषण रविन्द्र रतन ने दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन माया श्रीवास्तव महामंत्री ने किया।
अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप श्रीवास्तव ने कहा कि “कायस्थ समाज ही देश को न्याय और सुशासन दे सकता है। हमें एकजुट रहकर अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज उठानी होगी।”
प्रांतीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने जोश भरते हुए कहा कि “न तो हमारे खून की कमी है, न जोश की। जरुरत है सिर्फ राजनीतिक दलों का झोला ढोना छोड़ने की। यदि जीत नहीं सकते तो हराना तो हमारे हाथ में है। अपने समाज को मजबूत और प्रतिष्ठित बनाने के लिए हमें विरोध की राजनीति करनी होगी।”
विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि “भारतीय सभ्यता और संस्कृति में कायस्थों का महत्वपूर्ण स्थान है। हम शत-प्रतिशत पढ़े-लिखे और नेतृत्व क्षमता वाले हैं, लेकिन एकजुट न रहने के कारण कमजोर होते जा रहे हैं। समय पर बच्चों की शादी करें, सामाजिक दायित्व निभाएँ और समाज को सहयोग दें। कायस्थों में नेतृत्व की क्षमता है और अन्य जातियाँ भी इसे मानती हैं।”
इस अवसर पर अन्य प्रमुख पदाधिकारी डॉ. अनूप श्रीवास्तव, निर्मल श्रीवास्तव, विधायक रश्मि वर्मा, राजीव वर्मा, वेद आशीष श्रीवास्तव, जयशंकर श्रीवास्तव, आरती सुमन, राजीव रंजन सिन्हा, माया श्रीवास्तव और अनिल कुमार सिन्हा उपस्थित रहे।