राजनीति

डॉ. संजीव कुमार के राजद में जाने से एनडीए पर कोई असर नहीं : बबलू मंडल

डॉ. संजीव कुमार के राजद में जाने से एनडीए पर कोई असर नहीं : बबलू मंडल

डॉ. संजीव कुमार के राजद में जाने से एनडीए पर कोई असर नहीं : बबलू मंडल

अधिकांश मतदाता उनके अहंकारी रवैए से नाराज़ : शत्रुघ्न भगत

कर्पूरी सभागार में एनडीए का प्रेसवार्ता आयोजित

खगड़िया/शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में एनडीए घटक दलों के जिला अध्यक्षों की संयुक्त प्रेसवार्ता में परवत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार के राजद में शामिल होने पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।

जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि “जिस घर ने आश्रय दिया, उसी घर के खंभे को हिलाने की कोशिश डॉ. संजीव ने की। उनकी दल विरोधी हरकतों और एनडीए विरोधी बयानबाजी से उनका असली चेहरा सामने आ गया है। राजद में जाने से एनडीए पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार उन्हें 25 हज़ार से अधिक मतों से हराएंगे। जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों को देख हमारे उम्मीदवार के पक्ष में वोट करेंगी।

भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने कटाक्ष करते हुए कहा, “जो व्यक्ति डॉक्टर होकर भी अपनी जुबान का इलाज नहीं करा पाया, वह जनता का क्या इलाज करेगा? उनके अहंकारी और तानाशाही स्वभाव से दलित, महादलित, पिछड़ा-अतिपिछड़ा, वैश्य-पचपौनियां और सवर्ण सभी वर्गों के 90% मतदाता नाराज़ हैं। आने वाले चुनाव में वे करारी हार का स्वाद चखेंगे।”

लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह ने कहा कि आमजनों का अपमान करना डॉ. संजीव को भारी पड़ेगा। वे राजनीतिक विक्षुब्ध व्यक्ति हैं।अब राजद में उनका इलाज अच्छे से होगा।

वहीं, रालोमो जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि उनका हस्र रूपौली उप चुनाव में बिमा भारती वाला होगा। क्योंकि वे सभी वर्गों को झुठे मुकदमा में फंसा कर बहुत सताया। डॉ संजीव वहां का रावण हैउनका अंत की घड़ी आ गई है।

जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री तथा भाजपा जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय ने संयुक्त रूप से कहा कि दल विरोधी चेहरा को चले जाने से एनडीए और भी स्वच्छ व पवित्र हो गया है। उन्होंने कहा कि एनडीए में रहते उनका सितारा बुलंद था जो अब पतन के गर्त की ओर रूख अख्तियार कर लिया है।

प्रेसवार्ता में जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, भाजपा जिला प्रवक्ता मनीष कुमार राय, जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रभाकर चौधरी मंटून, जिला उपाध्यक्ष लोहा सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, महासचिव राजीव रंजन, धर्मेंद्र महतो, रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह, अलौली प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, जदयू नेता शनिचर सदा,सिद्धांत सिंह छोटू, अशोक पोद्दार, नवनीत कुमार सिंह, रंजन कुमार साह सहित एनडीए के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button