
पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का प्रहार – “प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं, पूरे देश के हैं… राहुल गांधी तुरंत माफी मांगें, वरना जनता करेगी सफाया”
पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का प्रहार – “प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं, पूरे देश के हैं… राहुल गांधी तुरंत माफी मांगें, वरना जनता करेगी सफाया”
पीएम मोदी को गाली देकर राहुल-तेजस्वी ने किया बिहार का अपमान”
पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का प्रहार – “प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं, पूरे देश के हैं… राहुल गांधी तुरंत माफी मांगें, वरना जनता करेगी सफाया”
पूर्णिया।
दरभंगा में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दिए जाने की घटना ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है। इस पर भाजपा की जिलामंत्री श्रीमती नूतन गुप्ता ने राहुल-तेजस्वी पर तीखा हमला बोला और इसे लोकतंत्र के लिए काला दिन करार दिया।
“देश के पीएम का अपमान, 140 करोड़ भारतीयों का अपमान”
कद्दावर बीजेपी नेत्री नूतन गुप्ता ने कहा—
“प्रधानमंत्री मोदी किसी एक दल के नहीं, पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं। उनके लिए भद्दी भाषा का इस्तेमाल केवल मोदी जी नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का अपमान है। राहुल गांधी को तुरंत सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।”
“गाली-गलौज से नहीं जीते जाते चुनाव”
भाजपा जिलामंत्री ने कांग्रेस और राजद पर सामंती मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष अपनी हार के डर से बौखला गया है।
“राहुल गांधी कई बार सार्वजनिक मंच से अपशब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं, यह उनकी हताशा है।”
“राजद का चरित्र गाली, गुंडागर्दी और अराजकता रहा है, और कांग्रेस भी अब इसी रास्ते पर चल पड़ी है।”
“गाली-गलौज से न तो जनता जीती जाती है और न ही चुनाव।”
“गरीब का बेटा पीएम बना, यही कांग्रेस-राजद को हजम नहीं”
नूतन गुप्ता ने कहा कि मोदी जी एक गरीब परिवार से उठकर जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री बने।
“यही कांग्रेस और राजद को नागवार गुजर रहा है। पूरी दुनिया नरेंद्र मोदी का सम्मान करती है, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी जैसे नेता उसी प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं। यह उनकी संकीर्ण और नकारात्मक सोच को उजागर करता है।”
“बिहार की जनता सबक सिखाएगी”
जिलामंत्री गुप्ता ने कहा कि बिहार की जनता गाली की राजनीति को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि—
“आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस और राजद को ऐसा सबक सिखाएगी कि इनका राजनीतिक अस्तित्व खत्म हो जाएगा। बिहार की जनता मोदी जी का अपमान कभी नहीं भूलेगी और उसका जवाब भाजपा के पक्ष में वोट देकर देगी।”