
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से बाढ़ प्रभावित परिवारों को प्रथम चरण में डीबीडी के माध्यम से की गई राशि हस्तांतरित ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से बाढ़ प्रभावित परिवारों को प्रथम चरण में डीबीडी के माध्यम से की गई राशि हस्तांतरित ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से बाढ़ प्रभावित परिवारों को प्रथम चरण में डीबीडी के माध्यम से की गई राशि हस्तांतरित ।
अशोक पासवान राज्य प्रमुख आपकी आवाज।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से बाढ़ प्रभावित परिवारों को प्रथम चरण में डीबीडी के माध्यम से राशि हस्तांतरित की गई।
इस अवसर पर समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, बेगूसराय श्री तुषार सिंगला, अपर समाहर्ता, बेगूसराय, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेगूसराय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि माननय मुख्यमंत्री जी द्वारा आज बाढ़ प्रभावित परिवारों को अनुग्रहिक राहत राशि प्रदान डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई है, जिसके तहत बेगूसराय जिले के 76039 परिवारों के बैंक खाते में 7 हजार प्रति परिवार की दर से कुल 53.23 करोड़ रूपया डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित कर दी गई है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि बेगूसराय जिला अंतर्गत कुल आठ प्रखंडों में 3,46675 परिवार बाढ़ से प्रभावित है। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 240 नावों का परिचालन कराया गया, साथ ही 155 कम्युनिटी किचन भी संचालित कराया गया है, जिसमें अब तक कुल 670006 परिवारों को सुबह-शाम भोजन कराया जा चुका है। वहीं अब तक 26132 परिवारों के बीच पॉलिथीन शीट्स का वितरण किया जा चुका है।
जिला प्रशासन द्वारा 305 स्वास्थ्य कैंप बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में संचालित है, जिसमें 18127 लोगों क इलाज कराया जा चुका है तथा 992.5 किलोग्राम ब्लीजिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा चुका है।
पशुओं के लिए कुल 80 कैंप लगाये गये है, जहां 10342 पशुओं का इजाज कराया गया है तथा 2158.90 क्विंटल पशुचारा का वितरण किया गया है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद किया जा रहा है एवं लगातार इसकी समीक्षा भी की जा रही हैं।