
बाल अधिकार आयोग ने शुरू की सुनवाई, आयोग अविलंब करेगा मामलों का निबटारा : डॉ. अमरदीप
बाल अधिकार आयोग ने शुरू की सुनवाई, आयोग अविलंब करेगा मामलों का निबटारा : डॉ. अमरदीप
बाल अधिकार आयोग ने शुरू की सुनवाई, आयोग अविलंब करेगा मामलों का निबटारा : डॉ. अमरदीप
दो मामलों की हुई सुनवाई, बच्चों के हितों की रक्षा को लेकर आयोग की सख्त मंशा स्पष्ट
पटना ।
बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आज बच्चों के अधिकारों एवं संरक्षण से जुड़े मामलों की औपचारिक सुनवाई की शुरुआत की। आयोग की पीठ की अध्यक्षता माननीय अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने की। उनके साथ माननीय सदस्यगण – श्रीमती शीला पंडित, डॉ. सुग्रीव दास और श्री राकेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। विधि परामर्शी श्री अजय कुमार भी आयोगीय कार्यवाही में उपस्थित थे।
शुक्रवार को कुल दो मामलों की हुई सुनवाई
🔹 पहला मामला – नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTE) के अंतर्गत आया था, जिसमें विद्यालय प्रतिनिधि एवं बच्चे के अभिभावक उपस्थित हुए। आयोग ने वाद की सुनवाई करते हुए अगली तिथि 28 जुलाई 2025 निर्धारित की और सभी पक्षों को निर्देश दिया कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों।
🔹 दूसरा मामला – बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम, 2005 की धारा 18 के तहत एक बच्चे की सुपुर्दगी से संबंधित था। इसमें वादी पक्ष से बच्चे की मां और नानी, तथा प्रतिवादी की ओर से अधिवक्ता प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोग ने निर्देश दिया कि अगली सुनवाई तिथि पर बच्चे को भी आयोग में उपस्थित कराया जाए।
डॉ. अमरदीप ने कहा – आयोग नहीं होने देगा बच्चों के साथ अन्याय
सुनवाई के उपरांत आयोग अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने कहा:
> “आयोग बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग और संवेदनशील है। जिन मामलों में सुनवाई की आवश्यकता है, उनका निपटारा आयोग प्राथमिकता के आधार पर और अविलंब करेगा। आयोग में निहित न्यायिक शक्तियों का प्रयोग कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी स्तर पर किसी भी बच्चे के साथ कोई अन्याय न हो।”
बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग की यह सक्रियता दर्शाती है कि अब बच्चों से जुड़े मामलों में न केवल संवेदनशीलता, बल्कि तेजी से न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। आयोग की यह पहल राज्य भर में बाल अधिकार संरक्षण को नई गति दे सकती है।