
रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्रीय नृत्य से हुई, इसके बाद लोकनृत्य, लोकगीत, वाद्य वादन, नाट्य मंचन का आयोजन!
रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्रीय नृत्य से हुई, इसके बाद लोकनृत्य, लोकगीत, वाद्य वादन, नाट्य मंचन का आयोजन!
दो दिवसीय संकुल का समापन हर्षोल्लास और भव्य प्रस्तुतियों के साथ संपन्न।
रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्रीय नृत्य से हुई, इसके बाद लोकनृत्य, लोकगीत, वाद्य वादन, नाट्य मंचन का आयोजन!
अमरदीप नारायण प्रसाद
पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ,बिरौली ,समस्तीपुर में आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय कला उत्सव 2025 (संकुल-कटिहार,संभाग-पटना )का समापन-दिवस हर्षोल्लास और भव्य प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रांगण में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपनी कला, प्रतिभा और सृजनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया।
रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्रीय नृत्य से हुई, इसके बाद लोकनृत्य, लोकगीत, वाद्य वादन, नाट्य मंचन और चित्रकला प्रदर्शनी ने दर्शकों का मन मोह लिया।
समापन दिवस की मुख्य झलकियाँ :-
बिहार की संस्कृति से संबंधित लोकगीत एवं देशभक्ति गीत की प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट गूँज उठी।
चित्रकला और शिल्प प्रदर्शनी में ग्रामीण संस्कृति और आधुनिक जीवन का सुंदर समन्वय देखने को मिला।
संगीत प्रतियोगिता में छात्रों ने देशभक्ति और लोकधुनों से माहौल को ऊर्जावान बना दिया।
प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को विद्यालय के प्राचार्य डॉ टीएन शर्मा द्वारा पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता में अनवद्ध वाद्य में प्रथम पुरस्कार कुणाल भारद्वाज समस्तीपुर द्वितीय पुरस्कार सुमित प्रसाद दास जमुई एवं तृतीय पुरस्कार सोनू कुमार मुंगेर को प्रदान किया गया।कथा वाचन प्रतियोगिता में बेगुसराय की आकृति एवं शालिनी द्वितीय पुरस्कार सीतामढ़ी के अखिलेश एवं मुस्कान कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार पलामू -1 की आरती सिंह एवं गायत्री कुमारी को प्रदान किया गया। एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मुंगेर के अंकित राज द्वितीय पुरस्कार लखीसराय की अदिति सिंह एवं तृतीय पुरस्कार सीतामढ़ी की राजनंदिनी कुमारी को प्रदान किया गया। आर्केस्ट्रा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पलामू -1 के छात्र नेहरू कुमार सिंह,रितु राज, रोहित कुमार एवं मनी प्रकाश को प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार मधेपुरा नवोदय के अमर कुमार,अभिनव आनंद, स्नेह लता कुमारी एवं राजमणि राय को प्रदान किया गया। तृतीय पुरस्कार अरवल नवोदय के छात्र ऋषभ भारती , रौशन आनंद एवं निशान कुमार को प्रदान किया गया स्वर वाद्य प्रतियोगिता में आयुष कुमार लखीसराय को प्रथम पुरस्कार,साईराम बसेरा मुंगेर को द्वितीय पुरस्कार एवं अभिमन्यु कुमार सुपौल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। समूह गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान समस्तीपुर की दिव्या वर्मा, अन्नु कुमारी, साक्षी एवं प्रिया को प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार मुंगेर की सौम्या शर्मा, राधिका कुमारी, साक्षी कुमारी एवं मुनमुन बेचारी को प्रदान किया गया। तृतीय पुरस्कार जमुई नवोदय की सांची,प्रतिभा प्रिया, अजय कुमार एवं नेहा प्रिया को प्रदान किया गया। मंच संचालन पुष्पक कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री एस एन पांडे, श्री अखिलेश कुमार , श्री आर के श्रीवास्तव ,श्री भी एन झा , श्री राजेश रंजन , श्री मति अर्चना कुमारी ,श्री मति नीलम कुमारी, श्री मति पूनम ,श्री आनंद भगत इत्यादी शिक्षकों ने मिल कर सभी कार्यो के सुचारू संचालन में अपना योगदान किये । विद्यालय के उप प्राचार्य श्री राजीव शंकर झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं विजेताओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस तरह हर्षो उल्लास के साथ दो दिवसीय कला उत्सव का समापन हो गया।