
सी०एस०पी० केन्द्र से करीब 1,20000/ रू० रूपया लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार!
सी०एस०पी० केन्द्र से करीब 1,20000/ रू० रूपया लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार!
सी०एस०पी० केन्द्र से करीब 1,20000/ रू० रूपया लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार!
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर जिले के चक मेहसी थाना क्षेत्र के ग्राम मालीनगर में सी०एस०पी० संचालक मनीष कुमार पिता-स्व० रामबिलास ठाकुर साकिन- मालीनगर वार्ड नं0-13 थाना-चकमेहसी जिला-समस्तीपुर के सी०एस०पी० केन्द्र में घुसकर दो बाइक पर सवार चार अपराधीयों के द्वारा पिस्टल से गोली फायरिंग की घटना हुई! सी०एस०पी० केन्द्र से करीब 1,20000/ रू० रूपया लूट लिया गया था जिसमें फायरिंग के क्रम में सी०एस०पी० संचालक (वादी) गोली से जख्मी भी हो गयें थे और उसी दरम्यान् भागने के क्रम में अपराधकर्मियों का एक बिना नम्बर की एक ब्लू रंग की अपाची मोटरसाईकिल घटनास्थल पर ही छूट गया था।
उक्त घटना के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर के द्वारा अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया। SIT टीम के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर कांड का उद्भेदन किया गया एवं घटना में संलिप्त चार अपराधकर्मियों को घटना के क्रम में पहने हुए कपड़े एवं प्रयोग में लाए गये मोबाईल फोन के साथ पर्याप्त पहचान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियो की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधकर्मी :-
01-मो० शाहिद उम्र करीब 19 वर्ष, पे०-मो० नूर आलम, सा. लदौरा चौक, थाना-कल्याणपुर, जिला-समस्तीपुर
02-दिलीप कुमार उम्र करीब 27 वर्ष, पे०-स्व. शिवकुमार महतो, साकिन मुतलुपुर।
03-जितेन्द्र कुमार, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता सुखलाल सहनी सा०-महेशपुर
04-राहुल कुमार उम्र करीब 25 वर्ष, पिता संजय सहनी साकिन-महेशपुर सभी थाना हत्था, जिला-मुजफ्फरपुर।
> बरामदगी :-
01-घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल ।
02-घटना में प्रयुक्त 05 मोबाईल फोन!
03-घटना के क्रम में पहने कपड़ा/टोपी।
02- पुलिस पदाधिकारीः-
01-पु०अ०नि० अन्नु सिंह अपर थानाध्यक्ष चकमेहसी थाना।
02-पु०अ०नि० सब्बीर खान, चकमेहसी थाना ।
03-पु०अ०नि० अमित कुमार डी०आई०यू०शाखा, समस्तीपुर।
04-स०अ०नि० संजीव कुमार सिंह, चकमेहसी थाना।
05-सिपाही 819 नागेन्द्र कुमार / सिपाही 188 नईम अंसारी सशस्त्र बल, चकमेहसी थाना।
06-चालक सिपाही 65 शंकर यादव, चकमेहसी थाना