
आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन ।
आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन ।
आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन ।
अशोक पासवान राज्य प्रमुख आपकी आवाज।
आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा संस्कार भवन बीहट में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता द्वारा निर्देशित कार्यक्रम में आकाश गंगा रंग चौपाल बरौनी, मिथिलांचल कला मंच बीहट और बाल रंगमंच के द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक की प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा गणेश कुमार के निर्देशन में क्रांतिकारी शायरों, गीतकारों के नज्मों की प्रस्तुति वतन का राग के रूप में की गयी। गीतों की श्रृंखलाबद्ध प्रस्तुति में कलाकार दिनेश दिवाना, आनंद कुमार, नरेश कुमार, रवि वर्मा, संतोष कुमार, बलिराम बिहारी, राजू कुमार, अंकित राज, गुड्डू, कन्हैया कुमार, निखिल, अभिलाषा, आरुषि, पल्लवी, माही, निधि, नैना, किशन, शिवम, अनिमेश, महेश, बिट्टू, विश्वजीत सहित अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया। जबकि मिथिलांचल कला मंच बीहट के निर्देशन में अशोक कुमार पासवान के द्वारा लोक नृत्य कजरी औऱ जट जटिन की प्रस्तुति की गयी। जिसमें निशु, रूपाली, माधुरी, कशिश, जिज्ञासा, आरती, पुष्पांजलि, बबली और बंटी ने अपने शानदार भाव भंगिमा से सबका मनमोहन लिया। कार्यक्रम के आखिरी पड़ाव पर बाल रंगमंच के द्वारा जुब्बा सहनी नाटक की प्रस्तुति की गयी। नाटक का लेखन व निर्देशन श्याम कुमार सहनी व संयोजन ऋषिकेश कुमार द्वारा किया गया। मंच पर विजेन्द्र, आयुष कुमार, राजेश कुमार, ऋषि कुमार, साक्षी कुमारी, नीतीश कुमार, आंचल कुमारी, आकाश कुमार, ऋषि कुमार, सुमित कुमार ने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का उदघाटन पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के राजश्री चंद्रा, शंभू नाथ दास, बेगूसराय कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, बेगूसराय खेल महासंघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, संरक्षक संजय कुमार ललन, बीस सूत्री के उपाध्यक्ष यशस्वी आनंद, बरौनी पत्रकार संघ के अध्यक्ष विपिन राज, संगीत शिक्षिका राजमणि के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आगत अतिथियों का सम्मान अध्यक्ष अमर ज्योति और सचिव गणेश गौरव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन डॉ कुंदन कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर हर घर तिरंगा को लेकर चित्रकला, रंगोली, मेहंदी, राखी, पोस्टर, पत्र लेखन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले लगभग 100 बच्चों का सम्मान किया गया। मौके पर कमल वत्स, एसोसिएशन के मनीष कुमार, राधे कुमार, शिव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।