
ध्यानाकर्षण दिवस मनाते हुए धरना प्रदर्शन व गेट मीटिंग का आयोजन किया गया है!
ध्यानाकर्षण दिवस मनाते हुए धरना प्रदर्शन व गेट मीटिंग का आयोजन किया गया है!
ध्यानाकर्षण दिवस मनाते हुए धरना प्रदर्शन व गेट मीटिंग का आयोजन किया गया है!
अमरदीप नारायण प्रसाद
यांत्रिक कारखाना समस्तीपुर के गेट पर महासचिव ECREU संगठन पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के आह्वान पर कारखाना स्टोर्स शॉट समय 14.00 बजे से समस्तीपुर के अध्यक्ष फुलेन्द्र पासवान के अध्यक्षता मे ध्यानाकर्षण दिवस मनाते हुए धरना प्रदर्शन व गेट मीटिंग का आयोजन किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य आठवे वेतन आयोग कि घोषणा होने के वावजूद भी कर्मचारियो को मिलने वाले PLB बोनस जो वर्तमान मे छठे वेतन आयोग के अनुसार न्यूनतम वेतन 7000 हजार कि शीलिंग पे 17951 रुपया दिया जा रहा है उसे बढ़ाकर सातवे वेतन आयोग के अनुसार न्यूनतम वेतन 18000 हजार कि शीलिंग पे 46159 रुपया दिया जाय । NPS, UPS को हटाकर OPS लागु किया जाय, रेलवे मे निजीकरण निगमीकरण बंद किया जाय एवं कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दो को लेकर शांतिपूर्ण तरिके से गेट मीटिंग एवं धरना प्रदर्शन करते हुए भारत सरकार व रेल मंत्रालय तक संदेश पहुँचाने का कार्य ECREU संगठन के द्वारा किया जा रहा है । जिसमे कारखाना व स्टोर डिपो के सैकड़ो रेल कर्मचारियों के साथ ECREU संगठन कारखाना स्टोर्स शाखा के यूनियन पदाधिकारी शाखा सचिव चंद्र प्रकाश जी, अध्यक्ष फुलेन्द्र पासवान जी, कार्यकारणी अध्यक्ष अरविन्द जी,उपाध्यक्ष मनीष कुमार जी ,कोषाध्यक्ष नवनीत जी, संयुक्त सचिव लक्ष्मण जी व संतोष कुमार निराला जी सहायक सचिव मुख्तर आलम जी,संगठन सचिव विपिन जी कार्यकारणी सदस्य जीतेन्द्र जी मोहन जी विजन जी रेल विकास मंच के संयोजक श्री शत्रुघ्न राय पंजी जी अन्य सैकड़ो कर्मचारीयों ध्यानाकर्षण दिवस मे शामिल हुए।