
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक ।
अशोक पासवान ब्यूरो आपकी आवाज।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय , तुषार सिंगला की अध्यक्षता में कारगिल विजय भवन में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 से संबंधित जानकारी सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को दी गई एवं शेष बचे हुए मतदाताओं जिनका अभी तक गणना प्रपत्र संग्रहण नहीं हुआ है , उनकी सूची राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई ।
सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि अब तक कुल 2245144 मतदाताओं में 2017588 का गणना प्रपत्र भरा जा चुका है, जिसमें से 1948676 मतदाताओं का गणना प्रपत्र ऑनलाइन किया जा चुका है। अबतक कुल 86.80 प्रतिशत मतदाताओं का गणना प्रपत्र ऑनलाईन किया जा चुका है।
जिला पदाधिकारी ने शेष बचे हुए मतदाताओं जिनका गणना प्रपत्र अभी तक भरा नहीं गया है, उनकी सूची सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गई। उन्होंने सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधियों से बचे हुए मतदाताओं का गणना प्रपत्र भराने में सहयोग करने की बात कहीं। साथ ही यह भी कहा कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार शेष बचे हुए मतदाताओं में 7- 8 प्रतिशत मतदाता सिफ्ट, डुप्लिकेट एवं मृत ए एस डी में शामिल है
गणना प्रपत्र अपलोडिंग में मटिहानी विधान सभा एवं बेगूसराय विधान सभा के नगर क्षेत्र के मतदाताओं का गणना प्रपत्र संग्रहण मे गति लाने हेतु नगर निगम एवं नगर परिषद द्वारा जगह-जगह पर गणना प्रपत्र संग्रहण केन्द्र बनाया गया है, ताकि मतदाता अपना गणना प्रपत्र आसान तरीके से भरकर जमा कर सकें।
साथ ही नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत प्रचार गाड़ी एवं सार्वजनिक जगहों पर क्यूआर कोड लगाया जा रहा है, ताकि मतदाता स्वयं से भी अपना गणना प्रपत्र भर सकें।
जिला पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को इस कार्य में भी एक 2 को सहयोग हेतु लगाने का अनुरोध किया है ताकि कार्य ससमय पूर्ण हो सके एवं कोई भी योग्य मतदाता न छुटे।