
जिलाधिकारी ने की विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक!
जिलाधिकारी ने की विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक!
जिलाधिकारी ने की विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक!
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह-जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर रौशन कुशवाहा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष / सचिव के साथ बैठक आयोजित कर विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित विचार विमर्श किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि सभी मतदान केन्द्रों पर BLO कार्यरत है, अपने BLA को निदेशित करें कि वें BLO को इस कार्य में सहायता करें। 13 दिनों के बाद भी BLA के स्तर से कोई दावा/आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है। BLA द्वारा दावा / आपत्ति के साथ घोषणा पत्र भी दिया जाना है, उन्हें अपने स्तर से निदेशित करें। इस क्रम में CPI (M.L.) के प्रतिनिधि श्री ललन कुमार के द्वारा बताया गया कि 132-वारिसनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या-171 में 50 से अधिक लोगो का नाम प्रारूप मतदाता सूची में नही होने की सूचना प्राप्त हुई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में श्री विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, समस्तीपुर, श्री मुकेश कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता, BJP, श्री भिखाड़ी लाल प्रसाद सिंह, जिला प्रवक्ता, RID, श्री धर्मदेव सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष, JDU, श्री उपेन्द्र नाथ तिवारी, जिला महासचिव, INC, श्री विनय कुमार चौधरी, अध्यक्ष, RLIP, श्री हिरा सिंह, अध्यक्ष, LIP(R), श्री अभय कुमार सुमन, अध्यक्ष, BSP एवं श्री ललन कुमार, जिला स्थाई समिति के सदस्य, भकपा माले उपस्थित हुए।