
डॉ. अर्चना सिंह, सहायक प्राध्यापक, ललित नारायण तिरहुुत महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर ने “भारत का स्व” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया
डॉ. अर्चना सिंह, सहायक प्राध्यापक, ललित नारायण तिरहुुत महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर ने “भारत का स्व” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया
भारत का स्व विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन
मुजफ्फरपुर, 17 अगस्त।
प्रज्ञा प्रवाह (चेतना), उत्तर बिहार प्रांत, मुजफ्फरपुर द्वारा रविवार को मधुकर निकेतन, विनय पथ, कलमबाग चौक में मासिक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत संयोजक श्री विजय शाही ने की।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. अर्चना सिंह, सहायक प्राध्यापक, ललित नारायण तिरहुुत महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर ने “भारत का स्व” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भारत का स्व केवल भौगोलिक सीमा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक चेतना, आध्यात्मिक दृष्टि और राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है। डॉ. सिंह ने भारतीय परंपरा और वर्तमान वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारत की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का सफल संचालन और आयोजन श्री कन्हैया सिंह (विभाग संयोजक) द्वारा किया गया। इस अवसर पर अकादमिक जगत के अनेक शिक्षकगण, विद्वान एवं शोध छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। संवादात्मक शैली में हुए इस व्याख्यान में प्रतिभागियों ने विषय से जुड़े अनेक प्रश्न रखे, जिनका समाधान मुख्य वक्ता ने विस्तार से किया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन नगर संयोजक श्री आशीष कुमार सिंह ने किया।