
Blog
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 133 समस्तीपुर विधानसभा सह उप विकास आयुक्त समस्तीपुर की अध्यक्षता
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 133 समस्तीपुर विधानसभा सह उप विकास आयुक्त समस्तीपुर की अध्यक्षता
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 133 समस्तीपुर विधानसभा सह उप विकास आयुक्त समस्तीपुर की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक आयोजित की गयी l जिसमें विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के पश्चात दिनांक 01.08.25 से आयोजित दावा आपत्ति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी और उनसे आग्रह किया गया की अगर आपके संज्ञान में कोई भी ऐसा मामला आता है कि किसी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं आ पाया तो वो उस संबंध में संबंधित BLO AERO या ERO को अथवा दावा आपत्ति हेतु आयोजित कैम्प में इसकी जानकारी दे सकते है साथ ही निर्वाचन से संबंधित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई
उनसे विशेष आग्रह किया गया कि वे अपने BLA-2 के माध्यम से BLO को मतदाता से आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करे