
चित्रगुप्त युवा समिति बीरगंज के आयोजन में शुक्रवार को ज्ञानदा एकेडेमी विद्यालय के प्रांगण में ‘प्रथम कायस्थ सुपर सिक्स नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता’ का भव्य उद्घाटन किया गया।
चित्रगुप्त युवा समिति बीरगंज के आयोजन में शुक्रवार को ज्ञानदा एकेडेमी विद्यालय के प्रांगण में ‘प्रथम कायस्थ सुपर सिक्स नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता’ का भव्य उद्घाटन किया गया।
बीरगंज, नेपाल
चित्रगुप्त युवा समिति बीरगंज के आयोजन में शुक्रवार को ज्ञानदा एकेडेमी विद्यालय के प्रांगण में ‘प्रथम कायस्थ सुपर सिक्स नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता’ का भव्य उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन समारोह समिति के अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव और महेश दास की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि बीरगंज महानगरपालिका के प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत अरविंदलाल कर्ण थे।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कर्ण ने युवा पीढ़ी से अपनी भाषा, संस्कार और संस्कृति के संरक्षण में अग्रसर होने की अपील की। उन्होंने कहा,
“हमारा संस्कार, संस्कृति और धर्म ही हमारी पहचान और पूंजी हैं। इसके संरक्षण में युवाओं की भूमिका अत्यंत आवश्यक है। हम जहाँ भी रहें, अपनी भाषा और संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए।”
कर्ण ने युवाओं में मातृभाषा के प्रयोग को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा,
“हम अंग्रेजी, हिंदी, नेपाली बोलते हैं, लेकिन अपनी मातृभाषा का उपयोग नहीं करते। परिवार या मित्रों के बीच संवाद करते समय मातृभाषा का प्रयोग हमारी संस्कृति को बचाने में मदद करता है।”
इसी तरह प्याब्सन महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि युवा पीढ़ी को अपने संस्कार और संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा,
“हमारी भाषा ही हमारी पहचान है। इसे बचाना हमारा कर्तव्य है। कायस्थ समाज के युवाओं को इसके संरक्षण के लिए अग्रसर होना चाहिए।”
प्रतियोगिता में विभिन्न 10 कायस्थ समूहों के बीच मुकाबला होगा, और विजेता तथा उपविजेता टीमों को शील्ड और मेडल प्रदान किए जाएंगे, यह जानकारी समिति के अध्यक्ष श्रीवास्तव ने दी।
कार्यक्रम में चित्रगुप्त युवा समिति के पदाधिकारी, कायस्थ समाज के खिलाड़ी और सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। उद्घाटन समारोह में जनभण्डाफोर दैनिक के कार्यकारी संपादक जगत राय, डॉ. अशोक दास, कार्यक्रम संयोजक प्रकाश कर्ण, मिहिट कर्ण सहित अन्य अतिथियों की सहभागिता रही।
कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुशवाहा ने किया।



