
अल्पसंख्यक , दलित और प्रवासी मज़दूरों के लिए आफ़त का फरमान है मतदाता सूची का पुनरीक्षण- कॉ० धीरेन्द्र झा ।
अल्पसंख्यक , दलित और प्रवासी मज़दूरों के लिए आफ़त का फरमान है मतदाता सूची का पुनरीक्षण- कॉ० धीरेन्द्र झा ।
अल्पसंख्यक , दलित और प्रवासी मज़दूरों के लिए आफ़त का फरमान है मतदाता सूची का पुनरीक्षण- कॉ० धीरेन्द्र झा ।
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर: भाकपा माले जिला कार्यालय में जिला कमेटी की बैठक सचिव उमेश कुमार की अध्यक्षता में की गई है ।बैठक को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ० धीरेन्द्र झा ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के बहाने भाजपा-जदयू चुनाव आयोग की मेल से अल्पसंख्यक, दलित और प्रवासी मज़दूरों को बड़ी संख्या में मतदाता सूची से नाम हटाने के साजिश में शामिल है। पार्टी कार्यकर्ताओं को गाँव- टोला में लगातार जनसंपर्क एवं बैठक 31 जूलाई 025 तक करना है । बीएलए ॥ की सूची को तत्काल पूर्ण कर लेना चाहिए और 25 जुलाई तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाली फ़ार्म को हर हाल में बीएलओ के पास जमा कराना है । उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के गलत नीतियों के कारण खेत-मजदूर परिवारों की महिलाएँ कर्ज में डूबी हुई है जिस कारण से आज आत्म हत्या करने को मजबूर हो गए हैं । माले केंद्रीय कमेटी सदस्य कॉ० मंजू प्रकाश ने कहा कि झारखंड की तर्ज़ पर बिहार में बकाया बिजली बिल माफ करने के साथ – साथ 200 यूनिट बिजली फ्री देने की गारंटी सरकार को करना होगा । रसोईया और आशा कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी सरकार को सुनिश्चित करना होगा । बैठक में जिला स्थायी कमेटी सदस्य ललन कुमार, अमित कुमार, दिनेश कुमार सिंह, जीबछ पासवान, फूलबाबू सिंह,अजय कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बन्दना सिंह , जिला कमेटी सदस्य सुनील कुमार , गंगा प्रसाद , उपेन्द्र राय, महेश कुमार सिंह, रंजीत राम, फिरोजा बेगम, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह,आसिफ होदा , अनिल कुमार चौधरी, राजकुमार चौधरी , ब्रज विकास राय आदि मौजूद थे ।