
पुर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पोती का PM मोदी पर बड़ा हमला — कहा, माल्यार्पण नहीं, हो रही है राजनीति
पुर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पोती का PM मोदी पर बड़ा हमला — कहा, माल्यार्पण नहीं, हो रही है राजनीति
पुर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पोती का PM मोदी पर बड़ा हमला — कहा, माल्यार्पण नहीं, हो रही है
राजनीति

समस्तीपुर
पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पोती व जनसुराज पार्टी की प्रत्याशी जागृति ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और विधानसभा चुनावी शंखनाद को “राजनीतिक लाभ लेने का जरिया” बताया जा सकता है. दरअसल, 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम पहुंचने वाले हैं, जहां वे पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बिहार विधानसभा चुनाव अभियान का शुभारंभ करेंगे. कर्पूरी ठाकुर के पुत्र और जेडीयू के राज्यसभा सांसद एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का स्वागत करते हुए इसे सम्मान का प्रतीक बताया है. लेकिन, इसी परिवार से आने वाली कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर, जो इस बार मोरवा विधानसभा से जनसुराज की प्रत्याशी हैं, ने इसे चुनावी रणनीति बताया है. जागृति ठाकुर ने कहा, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मेरे दादा को भारत रत्न की उपाधि दी गई थी, और अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जा रहा है. यह सब चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है. अगर प्रधानमंत्री जी के मन में वास्तव में कर्पूरी जी के प्रति सम्मान होता, तो वे पिछले 11 सालों में कभी तो उनकी चर्चा करते. हालांकि, जागृति ठाकुर ने यह भी कहा कि हमारे दादा ऐसे व्यक्ति थे जिनकी नीतियों और विचारों ने देश को दिशा दी. प्रधानमंत्री जी उनके विचारों से प्रेरित होकर आ रहे हैं, तो हम उनका स्वागत करेंगे l उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए कर्पूरी ठाकुर का नाम लेना आसान है, लेकिन उनके पदचिह्नों पर चलना बेहद कठिन l



