
बरौनी से खगड़िया की ओर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से काटकर हुई चार लोगों की दर्दनाक मौत।
बरौनी से खगड़िया की ओर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से काटकर हुई चार लोगों की दर्दनाक मौत।
बरौनी से खगड़िया की ओर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से काटकर हुई चार लोगों की दर्दनाक मौत।

हादसे में मां-बेटी सहित एक ही परिवार के चार लोग हैं शामिल ।
अशोक पासवान राज्य प्रमुख आपकी आवाज।
बेगूसराय खगड़िया के बीच उमेश नगर के समीप ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है बताया जाता है कि बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुरकमाल और उमेश नगर रेलवे स्टेशन के बीच रेहुआ गांव के पास बुधवार की रात आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मां-बेटी सहित एक ही परिवार के चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।वही स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतकों में रेहुआ गांव निवासी धर्मदेव महतो,मदन महतो की 42 वर्षीय पत्नी रीता देवी , 14 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी एवं 7 वर्षीय आरोही कुमारी के रूप में पहचान की गई है ।जानकारी के अनुसार, सभी लोग बुधवार की रात रघुनाथपुर से काली मेला देखकर घर लौट रहे थे। रेहुआ गांव के समीप रेलवे ट्रैक के दोनों ओर पानी भरा होने के कारण वे पटरी के किनारे-किनारे होकर गुजर रहे थे।इस दौरान बरौनी से खगड़िया की ओर जा रही अम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया,जिससे मौके पर ही सभी की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष सिंटू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।वहीं, खगड़िया जीआरपी एवं बेगुसराय आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शवों को ट्रैक से हटाकर गांव लाया गया। जहां कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस हृदय विदारक घटना से रेहुआ गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।हर आंखें नम हैं और पूरा इलाका शोक में डूबा हुआ है।वही मृतक के आवास पर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने सैकड़ों की संख्या में सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।



