
Blog
बिहार सरकार जल संसाधन विभाग के अंतर्गत बूढ़ी गंडक नदी के बायें तटबंध (अखाड़ाघाट से नीचे) किमी 43.70 (टेपरी सीमाना,
बिहार सरकार जल संसाधन विभाग के अंतर्गत बूढ़ी गंडक नदी के बायें तटबंध (अखाड़ाघाट से नीचे) किमी 43.70 (टेपरी सीमाना,
बिहार सरकार जल संसाधन विभाग के अंतर्गत बूढ़ी गंडक नदी के बायें तटबंध (अखाड़ाघाट से नीचे) किमी 43.70 (टेपरी सीमाना, मुजफ्फरपुर बॉर्डर) से किमी 45.30 (सेंदुपुर चौक) तक तटबंध के मजबूतीकरण एवं पक्कीकरण कार्य का शुभारंभआज किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्य का शिलान्यास माननीय मंत्री, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, श्री महेश्वर हजारी के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस परियोजना के तहत तटबंध को मजबूत बनाने के साथ-साथ पक्कीकरण का कार्य किया जाएगा, ताकि बाढ़ नियंत्रण एवं स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
इस कार्य का निष्पादन हीरा इन्फ्रास्ट्रक्चर, मुजफ्फरपुर द्वारा किया जाएगा तथा कार्यकारी एजेंसी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, मुजफ्फरपुर रहेगी।