
प्रखण्ड की शिवा पंचायत के मंगरौना गांव निवासी हरिशंकर राय ने राजद की सदस्य्ता ग्रहण की
प्रखण्ड की शिवा पंचायत के मंगरौना गांव निवासी हरिशंकर राय ने राजद की सदस्य्ता ग्रहण की
मंडल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजद में *
अंधराठाढ़ी, मधुबनी।
प्रखण्ड की शिवा पंचायत के मंगरौना गांव निवासी हरिशंकर राय ने राजद की सदस्य्ता ग्रहण की। हरिशंकर राय अंधराठाढ़ी मंडल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैँ। उनकी सदस्य्ता ग्रहण के लिए रविवार को मंगरौना गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।प्रखण्ड राजद के कार्यकारी अध्यक्ष रत्नाकर झा ने इसकी अध्यक्षता की। कार्यक्रम में हरिशंकर राय को पाग दोपट्टाऔऱ राजद की सदस्यता रसीद देकर पार्टी में शामिल किया।
मौक़े पर राजद के पूर्व विधायक रामावतार पासवान,राजद जिलाअध्यक्ष वीर बहादुर राय के अलावे अनिल कुमार लोहिया, विष्णु देव राम, अंजार अहमद, हरेराम राय, मो कमरुज्जमा, देवचंद कामत, रत्नाकर झा, विजय राय, कमल देव पासवान,आदि मौजूद थे।
पूर्व विधायक राम ओतार पासवान ने बताया कि राजद प एक ऐसी पार्टी है जो गरीब गुरबों के हित की बात औऱ काम करती है।मंगरौना हमेशा से समाजवादी का गांव रहा है। हरिशंकर राय के जुड़ ने से पार्टी अधिक मज़बूत होंगी।
राजद के वरिष्ठ नेता अंजार अहमद ने बताया कि तेजस्वी यादव हर युवा को नौकरी औऱ रोजगार देने. का वादा कर रहे हैँ। इस बार बिहार में उनके नेतृत्व राजद की मज़बूत सरकार बनेगी।
राजद की सदस्यता ग्रहण करते हुए हरिशंकर राय ने कहा कि वे पार्टी में एक सक्रिय सदस्य के तौर पर रहकर पार्टी की मजबूती के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगें । इसबार हर हाल में राजद की सरकार बनानी और बिहार से गरीबी को हटानी है।